- गिरफ्तारी से बचने के लिये आरोपी बार बार बदल लेता था अपना पता ठिकाना ।
इंदौर शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री ऋषिकेश मीणा द्वारा फरार व उद्घोषित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री आनंद यादव व सहायक पुलिस आयुक्त अन्नपूर्णा शिवेंदु जोशी को प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था, जिसके तारतम्य में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना द्वारकापुरी ने 2 हजार के इनामी एक फरार आरोपी को धरदबोचा है।
थाना क्षेत्र में फरार एवं उद्घोषित आरोपी पर प्रभावी शिकंजा कसने व गिरफ्तारी संबंधित कार्यवाही करने के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों पर फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु थाना प्रभारी द्वारकापुरी आशीष सप्रे ने एक टीम गठित की गई।
टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 07.01.2025 को अपहरण एवं दुष्कर्म के अपराध में फरार आऱोपी श्याम सिंह डावर नि. इंदौर को मुखबिर सूचना पर गिरफ्तार किया गया।
आरोपी घटना दिनांक से फरार था। बार बार अपना पता बदलकर फरारी काट रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु डीसीपी जोन 4 के द्वारा 2000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी आशीष सप्रे, सउनि ओम प्रकाश, आऱ. 1472 भूपेन्द्र, आर. 3883 धर्मेन्द्र सोनगरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।