● जनता व पुलिस की कड़ी को और मजबूत बनाने की बातों सहित विभिन्न सामाजिक विषयों पर हुई चर्चा।
● साइबर अपराध, महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों के साथ ही नशे के दुष्परिणामों के प्रति भी किया जागरूक।
इंदौर – शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही तथा आमजन से बेहतर समन्वय कर, बेहतर सामुदायिक पुलिसिंग के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा क्षेत्रों में जनजागरूकता चलाकर आमजन व पुलिस के गठजोड़ को और मजबूत व प्रभावी करने के लिए कार्यवाही हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के अनुक्रम में दिनांक 29.10.25 को नगरीय इंदौर के थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण ‘मोहल्ला बैठक’ का आयोजन किया गया।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम/मुख्या.) श्री आर.के. सिंह की विशेष उपस्थिति में, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ज़ोन 4 श्री दिशेष कुमार अग्रवाल, सहायक पुलिस आयुक्त अन्नपूर्णा श्री शिवेंदु जोशी, थाना प्रभारी अन्नपूर्णा श्री अजय नायर एवं थाना स्टाफ सहित लगभग 200 नागरिक (पुरुष, महिला और बच्चे) शामिल हुए।
यह कार्यक्रम नागरिकों को पुलिस से सीधे जोड़कर उनकी सुरक्षा और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया।
बैठक में नागरिकों की सुरक्षा और जागरूकता से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई:-
1. साइबर जागरूकता: नागरिकों को बढ़ते साइबर अपराधों (Cyber Fraud) से बचने के तरीकों और ऑनलाइन ठगी की शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया।
2. यातायात और सुरक्षा: यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाई गई और सड़क सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट के महत्व पर ज़ोर दिया गया।
3. सामुदायिक सुरक्षा: घरों और सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा के लिए कैमरा लगाने के महत्व पर चर्चा की गई।
4. बाल सुरक्षा: बच्चों को सुरक्षित माहौल देने के लिए ‘गुड टच और बैड टच‘ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
5. नशे के दुष्प्रभावों पर जागरूकता: युवाओं को नशीले पदार्थ के सेवन (Drugs Consumption) के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया।
6. हेल्पलाइन नंबर:- कोई घटना/दुर्घटना, कोई समस्या या अवैध गतिविधियों हेतु डायल-112 सहित अन्य हेल्पलाइन नंबर की भी जानकारी दी। साथ ही अवैधानिक गतिविधियों की गोपनीय रूप से सूचना देने के लिए क्राइम वॉच हेल्पलाइन नंबर-7049108283 से भी अवगत करवाया।
सामुदायिक जुड़ाव को मजबूत करने के लिए, मोहल्ले के नागरिकों के लिए महावर नगर में ‘शिकायत पेटी‘ (Complaint Box) लगाने की घोषणा की गई, ताकि वे बिना किसी संकोच के गोपनीय रूप से अपनी शिकायतें और सुझाव सीधे पुलिस तक पहुंचा सकें।
एडिशनल कमिश्नर श्री आर. के. सिंह ने सभी से चर्चा करते हुए पुलिस के साथ सक्रिय रूप से सहयोग करने का आग्रह किया और कहा कि, सुरक्षित और समृद्ध समाज के लिए आमजन की पुलिस के साथ भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण है, इस गठजोड़ से ही अपराधियों पर और प्रभावी अंकुश लगाया जा सकता है।
नागरिकों ने भी पुलिस की जनहितकारी पहल की सराहना करते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।






