• उल्लंघन पाए जाने पर जुर्माना कर, हूटर हटवाए।

 

इंदौर – शहर में सुगम व सुरक्षित यातायात हेतु पुलिस कमिश्नर इंदौर के दिशा निर्देशन में इंदौर ट्रैफिक पुलिस द्वारा बेहतर व अनुशासित यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु लगातार जनजागरूकता के साथ ही प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

 

इसी क्रम में आज यातायात पुलिस द्वारा अनाधिकृत हूटर लगे वाहनों पर शहर में विशेष अभियान चलाया गया। कार्रवाई के दौरान जिन वाहनों में बिना अनुमति के हूटर लगे पाए गए, उन पर 3000- 3000 रुपये का चालान कर मौके पर ही हूटर उतरवाए गए। कई वाहन चालकों ने वाहन के बोनट में भी हूटर छिपा कर लगाया था जिसे ट्रैफिक पुलिस द्वारा निकलाकर जुर्माना किया। साथ ही, संबंधित वाहन चालकों को हिदायत भी दी गई कि किसी भी प्रकार का अनधिकृत हूटर, सायरन उपकरणों का प्रयोग न करें। ऐसा करना मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों का उल्लंघन है तथा इस पर आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content