● इन्दौर ट्रैफिक पुलिस के “ट्रैफिक प्रहरी अभियान” से जुड़कर, स्टूडेंट्स ने सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के महत्व को जाना
इंदौर। शहर में सुगम, सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर के दिशा निर्देशन में इंदौर ट्रैफिक पुलिस द्वारा संचालित “ट्रैफिक प्रहरी अभियान” निरंतर गति पकड़ रहा है। इस अभिनव पहल से कई जिम्मेदार नागरिक जुड़ चुके हैं, जो सड़क सुरक्षा के संदेश को समाज तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
इसी कड़ी में आज इंटलेक्ट हाइट्स एकेडमी, देवास नाका (लसूड़िया मोरी) के (9 से 12वीं) तक के स्टूडेंट और स्टाफ इन्दौर ट्रैफिक पुलिस के “ट्रैफिक प्रहरी अभियान” से जुड़े और उन्होंने सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों को जाना साथ ही चौराहों पर सेवा भी दी। ट्रैफिक पेट्रोलिंग बाइक की उपयोगिता को समझा। लाइसेंस बनवाने, सड़क सुरक्षा नियमो की जानकारी के साथ चौराहो पर यातायात संचालन में सेवा दी ।
तख्ती, बैनर, पोस्टर के माध्यम से जागरूकता वाहनों चालको से यातायात नियमो के पालन की अपील भी की।
इस दौरान बच्चों ने वाहन चालकों से संवाद भी किया जब छात्र ने दो पहिया चालक को कहा कि “अंकल प्लीज हेलमेट पहने …तो वाहन चालक ने भी मुस्कुराते हुए कहा मैं जल्दबाजी में भूल गया था अब आगे से जरूर ध्यान रखूंगा। छात्राओं ने भी महिला दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट लगाकर वाहन चलाने की अपील की। इस दौरान स्टूडेंट्स ने जेब्रा क्रॉसिंग पर पैदल चलकर वाहन चालकों को सांकेतिक रूप से यह संदेश दिया कि ज़ेबरा क्रॉसिंग पैदल यात्रियों के लिए सुरक्षित रूप से सड़क क्रॉस करने के लिए है, कृपया इस पर वाहन खड़े न रखें।
सभी स्टूडेंट्स ने बड़ी ही उत्सुकता के साथ इस अभियान में सहभागिता दी।स्कूल प्रबंधन से एकेडमी प्रिंसिपल श्री मति सुशा नायर, प्रशांत सिंह पाल, अनुश्री सिंह ने भी भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों में निरंतर सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इंदौर ट्रैफिक पुलिस समस्त नागरिकों से अपील करती है कि वे भी “ट्रैफिक प्रहरी अभियान” से जुड़कर सड़क सुरक्षा के इस अभियान में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं और यातायात जागरूकता में अपना अमूल्य योगदान दें।






