आरोपी से एक अवैध देशी कट्टा व 5 राउण्ड के खाली खोके किये जप्त।

 

इंदौर शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु की जा रही कार्यवाही के तहत अवैध हथियारों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए इनमें संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गए है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा एक अवैध देशी कट्टे के साथ एक आरोपी को पकड़ा गया है।

 

 क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी लसुड़िया द्वारा टीम गठित कर , बदमाशों व असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए लगाया गया है। टीम द्वारा क्षेत्र में सतत् भ्रमण कर आसूचना संकलित की जा रही थी । तभी टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक बदमाश थाना क्षेत्र के खालसा चौक सुलभ शौचालय के पास सर्विस रोड पर एक अवैध देशी कट्टा लेकर घूम रहा है।  सूचना पर कार्यवाही करते हुये टीम द्वारा उक्त बदमाश को पकड़ा गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम  करन कोरी  उम्र 23 साल नि. ग्राम रानीपुर बाड्री फाटक थाना सिविल लाइन जिला दतिया हाल मुकाम. निरंजनपुर नई बस्ती लसूडिया इंदौर बताया।  जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा व 5 चले हुए खाली खोके राउण्ड मिले, जिन्हें विधिवत जप्त किया गया।  आरोपी करन कोरी के विरुद्ध थाना लसुडिया पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं तथा आपराधिक रिकार्ड की जानकारी निकाली जा रही हैं। आरोपी से अवैध हथियार के स्त्रोत व अन्य अपराधों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही हैं।

 

 गिरफ्तार आरोपी –

करन कोरी स्थाई नि. ग्राम. रानीपुर बाड्री फाटक, थाना- सिविल लाइन, जिला- दतिया (म.प्र.) हाल मुकाम.- निरंजनपुर नई बस्ती लसूडिया इंदौर

 

 जप्त मश्रुका –

 एक अवैध देसी कट्टा व 5 राउण्ड के खाली खोके ।

 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी लसूड़िया व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content