·         आरोपियों के कब्जे से लगभग करीब 10.53 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ “डोडाचूरा” (अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 25 हज़ार रुपए) जप्त ।

 

·        आरोपियों ने पूछताछ में सस्ते दामों पर डोडाचूरा खरीदकर, इंदौर शहर में नशे के आदि लोगों को अधिक दामों पर बेचने का कार्य करना किया स्वीकार।

 

इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं उनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।

 

इसी के तहत क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा संदिग्ध की चेकिंग करते  विमल श्री आनंद विहार गेट नवदा पंथ धार रोड इंदौर  के पास में 2 व्यक्ति संदिग्ध दिखे जो शासकीय वाहन को देख घबराने लगे, जिन्हे घेराबंदी कर रोका, जिनसे पूछताछ पर आरोपी के द्वारा अपना नाम (1). वासुदेव बैरागी  निवासी पिपलोद रतलाम(2).अनिल मीणा निवासी पिपलोद रतलाम  इंदौर का होना बताया।

 

 आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया जल्द रुपये कमाने की  नियत से अवैध मादक पदार्थ सस्ते में खरीदीकर महंगे दामों पर नशे के आदि लोगों बिक्री करने का कार्य करना कबूला है।आरोपी के कब्जे से 10.53 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ “डोडाचूरा ” जप्त कर, आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं ।

 

आरोपियों का विवरण :

 (1). वासुदेव बैरागी निवासी जावरा रतलाम

11वीं तक पढ़ा है

(2).अनिल मीणा निवासी जावरा रतलाम

8वीं तक पढ़ाई की, मजदूरी करता है

keyboard_arrow_up
Skip to content