• साइबर फ्रॉड की शिकायतों पर पुलिस की कार्यप्रणाली एवं साइबर अपराधों से बचाव हेतु ध्यान रखने वाली बातों से हुए रूबरू।

 

इंदौर- वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से, पुलिस कमिश्नर इंदौर के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

 

इसी अनुक्रम में अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम इंदौर श्री राजेश दंडोतिया ने टीम के साथ Yash Technology private limited सॉफ्टवेयर कंपनी इंदौर में पहुंचकर, वहां उपस्थित करीब 300 एम्प्लॉयीज को विभिन्न प्रकार के साइबर फ्रॉड, फाइनेंशियल फ्रॉड और सोशल मीडिया से संबंधित अपराधों की जानकारी दी और साइबर अपराध होने पर साइबर हेल्पलाइन-1930, पोर्टल cybercrime.gov.in, इंदौर पुलिस की साइबर हेल्पलाइन 7049124445 आदि पर किस प्रकार शिकायत करें तथा पुलिस इन पर किस प्रकार कार्यवाही करती है  आदि के संबंध में, प्रैक्टिकली समझाया।

 

उन्होंने सभी से कहा कि आप सभी तो इस नई तकनीकी दुनिया से रोज परिचित होकर और आगे ले जाने वाले हैं। आने वाले समय में और नई-नई तकनीके देखने को मिलेगी, तो हमें और नई चुनौतियां भी मिलेगी और उसका सामना हम जब ही कर सकते हैं जब हम सतर्क और जागरूक होंगे।

अतः आप लोगों का जागरूक रहना अत्यंत आवश्यक है तब ही आप दूसरों को भी इन खतरों से बचा पाएंगे।

 

सभी ने इंदौर पुलिस की इस अभियान की जमकर तारीफ करी और साइबर अपराधों से लोगों को बचाने की इस मुहिम को, स्वयं जागरूक रहकर तथा औरों को भी जागरूक करके, आगे ले जाएंगे यह संकल्प लिया।

keyboard_arrow_up
Skip to content