- डीसीपी व अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी हस्ताक्षर कर किया, लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक।
- मॉल, चौराहे, बसों में भी चली नशे से दूरी है जरूरी के वीडियो की स्क्रीन्स।
इंदौर – नशे के विरुद्ध तथा इसके दुष्प्रभावों के प्रति जनचेतना लाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे अभियान “नशे से दूरी है ज़रूरी” के तहत इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज दिनांक 23 जुलाई 2025 को नगरीय इंदौर के सभी ज़ोन के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमे प्रमुख निम्न है-
👉 पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली क्षेत्रान्तर्गत सेंट्रल शॉपिंग मॉल (TI Next) पर आयोजित कार्यक्रम में डीसीपी ज़ोन-03 श्री हंसराज सिंह, एडिशनल डीसीपी ज़ोन-03 श्री रामस्नेही मिश्रा, एसीपी संयोगितागंज श्री तुषार सिंह व थाना प्रभारी द्वारा, आमजन से रूबरू होते हुए उन्हें नशे के नकारात्मक पक्ष से अवगत करवाते हुए, दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया। इस दौरान वहां लगाए, Say No To Drugs के पोस्टर पर डीसीपी श्री हंसराज सिंह व एडिशनल डीसीपी श्री रामस्नेही मिश्रा सहित ने हस्ताक्षर कर नागरिकों को नशा न करके स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया, जिस पर वहा उपस्थित जनसमुदाय ने भी हस्ताक्षर अभियान का हिस्सा बन, लिया No To Drugs का संकल्प ।
👉 फ़ीनिक्स सिटाडेल मॉल में भी इंदौर पुलिस की एडिशनल डीसीपी (महिला सुरक्षा)श्रीमती संध्या राय व टीम ने ड्रग्स के विरूद्ध जागरूकता की मुहिम चलाई। वहां उपस्थित लोगों को नशे के दुष्प्रभावों व हानिकारक पक्ष से अवगत कराया। साथ ही वहाँ पर INOX सिनेमा स्क्रीन पर जागरूकता संदेशों की वीडियो व शार्ट फिल्म्स का प्रदर्शन कर लोगों को जागरूक किया गया। और अभियान से प्रेरित होकर लोगों ने बोर्ड पर, हस्ताक्षर भी किए।
👉 इसी प्रकार एक अन्य कार्यक्रम में एडिशनल डीसीपी (महिला सुरक्षा)श्रीमती संध्या राय व टीम ने ESIC मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल में पहुँच वहां के डॉक्टर्स व स्टॉफ सहित वहां आने वाले मरीजों को भी नशे के दुष्परिणामों से रूबरू कराया साथ ही वहाँ पर INOX सिनेमा स्क्रीन पर जागरूकता संदेशों की वीडियो व शार्ट फिल्म्स का प्रदर्शन कर लोगों को जागरूक किया गया। और अभियान से प्रेरित होकर लोगों ने बोर्ड पर, हस्ताक्षर कर नशा नही करने की शपथ भी ली।
👉 पुलिस थाना विजय नगर क्षेत्रान्तर्गत C21 शॉपिंग मॉल में एडिशनल डीसीपी ज़ोन-02 श्री अमरेंद्र डींग, एसीपी विजय नगर श्री आदित्य पटले व थाना प्रभारी द्वारा, आमजन को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करते हुए वहां लगाए, Say No To Drugs के बोर्ड पर हस्ताक्षर कर नागरिकों को नशा न करके स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया, जिस पर वहा उपस्थित जनसमुदाय ने भी हस्ताक्षर अभियान का हिस्सा बन, No To Drugs का संकल्प लिया।
👉 पुलिस थाना संयोगितागंज क्षेत्रान्तर्गत चार्टेड बस स्टॉप पर एडिशनल डीसीपी ज़ोन-03 श्री रामस्नेही मिश्रा व एसीपी संयोगितागंज श्री तुषार सिंह व टीम वहां की स्क्रीन पर, वीडियो व शार्ट फ़िल्म के माध्यम से लोगों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया गया, जिससे प्रेरित होकर, नागरिकों ने भी वहां लगाए, Say No To Drugs के बोर्ड पर हस्ताक्षर कर, नशा नही करने का संकल्प लिया। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा बसों व बस स्टॉप पर पम्पलेट्स चिपकाकर जागरूक किया।
👉 एडिशनल डीसीपी क्राइम श्री राजेश दंडोतिया व उनि शिवम ठक्कर द्वारा प्रुडेंशियल किड्स हायर सेकंडरी स्कूल निपानिया बमें पहुचकर, नशे के विरूद्ध जागरूकता की पाठशाला लगा सभी को इसके दुष्परिणाम बताए और सभी नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलवाई। अभियान से प्रेरित होकर सभी ने बोर्ड पर हस्ताक्षर कर जीवन में no to drugs का संकल्प भी लिया।
👉 एडिशनल डीसीपी क्राइम श्री राजेश दंडोतिया व टीम द्वारा सराफा व्यापारी एसोसिएशन के साथ क्षेत्र में एक जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को नशे के दुष्परिणाम बताकर जागरूक किया गया।
👉 पुलिस थाना खजराना प्रभारी श्री मनोज सेंधव व टीम द्वारा क्षेत्र के जम जम चौराहे पर वाहन चालकों को जागरूक किया और उनके वाहनों पर पम्पलेट्स व स्टिकर लगाए। साथ ही Say No To Drugs के बोर्ड पर आम नागरिकों ने भी अभियान से प्रेरित होकर वहां हस्ताक्षर कर नशा नही करने का संकल्प लिया।
👉 पुलिस थाना एमआईजी क्षेत्रान्तर्गत थाना प्रभारी व पुलिस टीम द्वारा एलआईजी चौराहे पर लोगों को जागरूक करने पर, नागरिकों ने भी अभियान से प्रेरित होकर वहां लगाए, Say No To Drugs के बोर्ड पर हस्ताक्षर कर, नशा नही करने का संकल्प लिया।
👉 पुलिस थाना तेजाजी नगर क्षेत्रान्तर्गत बस स्टैंड पर पुलिस टीम द्वारा बसों में LED स्क्रीन पर नशे के विरुद्ध जागरूकता की शॉर्ट्स फिल्म्स व वीडियो चलाये गए तथा पम्पलेट्स आदि के माध्यम से जागरूक किया गया।
👉 पुलिस थाना एरोड्रम क्षेत्रान्तर्गत प्रतिभा शिल्प हायर सेकंडरी स्कूल में थाना स्टाफ द्वारा नशे के विरूद्ध जागरूकता के लिए इसके दुष्परिणाम बताए और सभी नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलवाई।
👉 पुलिस थाना सदर बाजार क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम द्वारा नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करने पर, नागरिकों ने भी अभियान से प्रेरित होकर वहां लगाए, Say No To Drugs बोर्ड पर हस्ताक्षर कर, नशा नही करने का संकल्प लिया।
👉 पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा क्षेत्रान्तर्गत जूना पीठा में हस्ताक्षर अभियान चला नागरिकों को जागरूक किया, तो लोगों ने भी अभियान से प्रेरित होकर हस्ताक्षर कर, नशा नही करने का संकल्प लिया।
👉 पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा क्षेत्रान्तर्गत गंगवाल बस स्टैंड पर हस्ताक्षर अभियान चला नागरिकों को जागरूक किया, तो लोगों ने भी अभियान से प्रेरित होकर हस्ताक्षर कर, नशा नही करने का संकल्प लिया।
👉 पुलिस थाना सराफा द्वारा क्षेत्रान्तर्गत राजवाड़ा पर बड़ी स्क्रीन लगाकर शार्ट वीडियो के माध्यम से नागरिकों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया।
👉 पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा क्षेत्रान्तर्गत लिटिल डायमंड स्कूल में जनसंवाद किया और स्कूल के विद्यार्थियों के साथ राजवाड़े पर नुक्कड़ नाटक भी करवाया। और साथ ही वह हस्ताक्षर अभियान चलाया, जिससे प्रेरित होकर लोगों ने हस्ताक्षर कर, नशा नही करने का संकल्प लिया और सेल्फी पॉइंट पर खूब सेल्फी ली।
👉 पुलिस थाना आज़ाद नगर द्वारा क्षेत्रान्तर्गत मूसाखेड़ी चौराहे पर एक बड़ी स्क्रीन लगा वीडियो फिल्म्स के माध्यम से जागरूक किया साथ ही वह हस्ताक्षर अभियान चलाया, जिससे प्रेरित होकर लोगों ने उक्त बोर्ड पर हस्ताक्षर कर, no to drugs का संकल्प लिया।
पुलिस थाना हीरा नगर क्षेत्रान्तर्गत बजरंग नगर में एसीपी श्रीमती रूबीना मिजवानी व थाना प्रभारी द्वारा युवाओ को पम्पलेट्स व फ़िल्म आदि के माध्यम से जागरूक किया साथ ही हस्ताक्षर अभियान चलाया, जिससे प्रेरित होकर लोगों ने उक्त बोर्ड पर हस्ताक्षर कर, no to drugs का संकल्प लिया।
👉 पुलिस थाना पलासिया द्वारा क्षेत्रान्तर्गत सेल्फी पॉइंट पर हस्ताक्षर अभियान चला नागरिकों को जागरूक किया, तो लोगों ने भी अभियान से प्रेरित होकर हस्ताक्षर कर, no to drugs का संकल्प लिया।
👉 पुलिस थाना तिलक नगर द्वारा क्षेत्रान्तर्गत टेम्पो स्टैंड पर हस्ताक्षर अभियान चला नागरिकों को जागरूक किया, तो लोगों ने भी अभियान से प्रेरित होकर हस्ताक्षर कर, no to drugs का संकल्प लिया।
उक्त अभियान के तहत शहर के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों द्वारा हर जाति और वर्ग के आम नागरिकों के बीच जाकर, उन्हें नशे के नकारात्मक पक्ष से अवगत करवाते हुए उनसे अपील की जा रही है कि, आप स्वयं भी नशे से दूर रहें और अपने आसपास के लोगों को भी नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करें और इस सामाजिक बुराई को हटाने के इस अभियान में सहभागी बनें।