·        आरोपी काटन धागा की आड में पतंग दुकान से प्रतिबंधित चायनीज मांझा बिक्री करता था

 

·        प्रतिबंधित धागा के स्त्रोतों के संबंध में आरोपी से पूछताछ पर खुलासा होने की है संभावना

 

इंदौर कमिश्नरेट मे अवैध रुप से प्रतिबंधित चायना मांझा बेचने वालो पर नियंत्रण हेतु इनमें संलिप्त दुकानदारों के विरुध्द प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था श्री अमित सिंह के मार्गदर्शन मे पुलिस उपायुक्त जोन–02 श्री कुमार प्रतीक तथा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन–02 श्री अमरेन्द्र सिंह के निर्देशन मे सहायक पुलिस आयुक्त परदेशीपुरा श्रीमती हिमानी मिश्रा द्वारा थाना प्रभारी परदेशीपुरा एवं उनकी टीम को प्रतिबंधित पतंग-धागे से संबंधित प्रतिबंधात्मक आदेशों का कठोरता से पालन कराने एवं आवश्यक कार्यवाही करने के लिए लगाया गया।

      उक्त निर्देशों पर कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम दिनांक 01/12/2025 को पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र मे मोहल्ला समिति मीटिंग हेतु लालगली पहुँची तथा इस दौरान   दिनांक 25/11/2025 को कलेक्टर महोदय जिला इन्दौर के द्वारा जनसामान्य के हित/जानमाल एवं लोकशांति बनाये रखने हेतु इन्दौर जिले की राजस्व सीमा में धारा 163 BNSS लागू करने का आदेश जारी किया गया। आदेश पालन कराने हेतु थाना मोबाइल,  मोहल्ला समिति मीटिंग और लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

      इसी दौरान पुलिस टीम पतंग दुकान देखकर प्रतिबंधित धागे के संबंध में दुकानदार से चर्चा करने पर वह आनाकानी करने लगा तथा घबराने लगा। जिस पर संदेह होने से दुकान की तलाशी ली गई तो काटन धागा की आड में दुकानदार द्वारा प्रतिबंधित धागा का भण्डारण होना पाया गया। पुलिस टीम द्वारा दुकानदार हीरालाल पिता हरि गौड उम्र 66 वर्ष निवासी 391/11 लालगली परदेशीपुरा इन्दौर द्वारा श्रीमान कलेक्टर महोदय इन्दौर के प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करने से मौके पर उपलब्ध प्रतिबंधित पतंग धागा के 84 रोल (बण्डल) कीमती लगभग 42,000/- रूपये जप्त किये गये। और आरोपी हीरालाल गौड के विरूद्ध थाना परदेशीपुरा पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी से प्रतिबंधित धागा के स्त्रोतों के संबंध में पूछताछ की जा रही है, प्रकरण विवेचना में है।

      उपरोक्त कार्यवाही में इंचार्ज थाना प्रभारी परदेशीपुरा उपनिरीक्षक दीपक जामोद एवं उनकी टीम – प्रधान आरक्षक जितेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक दिनेश यादव, प्रधान आरक्षक हितेन्द्र चकोटिया, आरक्षक मोहर सिंह और बीट कर्मचारी दिनेश गोलाने की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content