Ø पुलिस टीमों के साथ मनोचिकित्सक, डॉक्टर्स व शिक्षाविद भी पहुंचें स्टूडेट्स व लोगों के बीच, बताएं उन्हें नशे के कारण होने वाले शारीरिक, आर्थिक, सामाजिक व मानसिक दुष्परिणाम।
Ø शैक्षणिक संस्थानों, चौराहो व लोक परिवहन वाहनों में भी यात्रियों को पम्पलेट्स वितरण कर किया जा रहा है, जागरूक करने का प्रयास।
Ø ऑटो पर जागरूकता स्टिकर लगाने के साथ ही, चालकों को नशे से दूर रहने व नशा कर वाहन नहीं चलाने के लिए किया प्रेरित
इंदौर – नशे की बढती प्रवृत्ति व इसके दुष्प्रभावों के प्रति जनचेतना लाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश के पुलिस द्वारा प्रदेशव्यापी अभियान “नशे से दूरी है ज़रूरी” चलाया जा रहा है । इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में उक्त अभियान के तहत आमजन को नशी के दुष्परिणामों के प्रति सचेत कर, नशी से दूर रहने हेतु प्रेरित करने के लिये विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज दिनांक 17 जुलाई 2025 को नगरीय इंदौर के विभिन्न ज़ोन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसके तहत-
◆ पुलिस थाना राऊ क्षेत्रान्तर्गत एमराल्ड हाईट्स इंटरनेशनल स्कूल में, एडिशनल कमिश्नर इंदौर श्री अमित सिंह व डीसीपी ज़ोन-01 श्री विनोद मीणा व एडिशनल डीसीपी जोन-01 श्री आलोक शर्मा द्वारा एसीपी निधि सक्सेना और थाना प्रभारी के साथ नशे के प्रति जागरूकता की पाठशाला लगाई। इस दौरान एडिशनल कमिश्नर द्वारा करीब 1500 बच्चों से रूबरू होते हुए उन्हें नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए बताया कि, नशा न केवल शारिरिक बल्कि आर्थिक, सामाजिक व मानसिक हानि भी पहुंचाता है, इसलिये इससे हमेशा दूर रहे व अपने परिजन व दोस्तों को भी इससे बचकर रहने के लिये प्रेरित करे ऐसी शपथ भी दिलवाई। साथ ही कहा कि, इस सामाजिक बुराई को खत्म करने के पुलिस के प्रयासों में सहभागी बने, आजकल आप लोग रील्स व शार्ट फिल्म देखते हौ और बनाते ही हो, तो नशीले पदार्थो के दुष्परिणामों को दर्शाते हुए बनाए और इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेकर, इस संबध में जागरूकता फैलाएं।
◆ उक्त अभियान के तहत आज विषेष बात रहीं, जिसके तहत एडिशनल डीसीपी क्राईम श्री राजेश दंडोतिया, उनि शिवम ठक्कर की टीम, नशे की गिरफ्त में आए लोगों का उपचार करने वाले मनोचिकित्सक डॉ रामगुलाम राजदान व प्रसिद्व साइकेट्रिस्ट श्री शिवाजीराव होल्कर एव शिक्षाविद डॉ. संतोष बागोरा के साथ गरिमा विघा विहार स्कूल में पहुंची और वहां उपस्थित 500 स्टूडेंटस से रूबरू होते हुए उन्हें नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए बताया कि, नशा न केवल हमारें शरीर ही नहीं हमारे अंतर्मन तक को भी प्रभावित करता है। विशेषज्ञ डॉक्टर्स ने नशे की गिरफ्त मे आएं युवाओं की केस स्टडी बच्चों से साझा करते हुए बताया कि, हम हमारेे आसपास के परिवेश के कारण इनकी तरफ आकर्षित नहीं होना है, हमें अपनी मनोदशा को मजबूत रखना है और हमेशा इससे स्वंय दूर रहना ही है और अपने परिजनों को भी प्रेरित करना है। इस दौरान बच्चों को पम्पलेट्स व स्टिकर आदि वितरित कर, नशे के दुष्प्रभावो के प्रति प्रेरित कर, नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई।
◆ एडिशनल डीसीपी क्राईम श्री राजेश दंडोतिया व टीम द्वारा नारायणा ई टेक्नो स्कूल, द मिलेनियम स्कूल तथा सेंट अर्नाल्ड स्कूल में पहुंचकर करीब 1050 स्टूडेंट्स कोे नशे के कारण क्या-क्या शारीरिक, आर्थिक, सामाजिक व मानसिक नुकसान होते है जानकारी देते हुए, इनकों दर्शाती हुई विडियों फिल्मों तथा पम्पलेट्स आदि के माध्यम से नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करते हुए, उन्हें नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई।
◆ एडिशनल डीसीपी क्राईम श्री राजेश दंडोतिया, एसीपी यातायात श्री हिंदू सिंह मुवेल, उनि शिवम ठक्कर व यातायात पुलिस एवं ट्रेफिक वार्डन की टीम द्वारा व्हाईट चर्च चौराहे पर पहुंच, तख्तियों व बैनर/पम्मलेट्स के माध्यम से नशे से दूरी है जरूरी का संदेश आम लोगों तक पहंचाया गया। इस दौरान पुलिस टीम ने लोक परिवहन वाहनों सिटी बस आदि में भी सफर करने वाले यात्रियोें को इस अभियान की जानकारी देकर, नशे के दुष्परिणाामों से अवगत करवाते हुए जागरूक किया। लोगोे न भी इस अभियान को सराहा और स्वयं भी नषा नही कर औरो को भी इससे दूर रहने के लिये प्रेरित करने का संकल्प लिया गया।
◆ एडिशनल डीसीपी ज़ोन-02 श्री अमरेन्द्र सिंह, एसीपी विजय नगर श्री आदित्य पटले व थाना प्रभारी विजय नगर श्री चंदकांत पटेल व टीम द्वारा आज पुलिस थाना विजय नगर क्षेत्रान्तर्गत प्रेस्टीज कॉलेज में पहुंचकर, 27 शिक्षाविदों की उपस्थिति में करीब 350 स्टूडेंट्स कोे नशे के कारण क्या-क्या शारीरिक, आर्थिक, सामाजिक व मानसिक परेशानिया जीवन में होती है, बताते हुए कहा कि आप अपने परिवार, समाज व इस देश का भविष्य हो, तो अपने जीवन का अच्छे कैरियर के लिये लक्ष्य बनाओं, ये नशे के मोह जाल मे न आएं। इस दौरन बच्चों को विडियों फिल्म व पम्पलेट्स के माध्यम से नशे से बचने के लिए जागरूक किया और उन्हें नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई।
ऽ एडिशनल डीसीपी ज़ोन-01 श्री आलोक शर्मा व एसीपी आजाद नगर श्री रविन्द्र बिलवाल व थाना प्रभारी श्री देवेन्द्र मरकाम व टीम द्वारा पुलिस थाना तेजाजी नगर क्षेत्रान्तर्गत क्वींस कॉलेज में पहुंचकर, 20 शिक्षाविदों की उपस्थिति में करीब 300 स्टूडेंट्स कोे नशे के कारण होने वाले शारीरिक, आर्थिक, सामाजिक व मानसिक दुष्परिणामों से अवगत करवाया। इस दौरन बच्चों को विडियों फिल्म व पम्पलेट्स के माध्यम से नशे से बचने के लिए जागरूक किया और उन्हें नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई।
◆ पुलिस थाना सदर बाजार क्षेत्रान्तर्गत में एसीपी मल्हारगंज श्री विवेक सिंह चौहान व थाना व स्टाफ द्वारा उत्कृष्ट विघालय मल्हार आश्रम में पहुंचकर, करीब 150 स्टूडेंट्स कोे नशे के कारण क्या-क्या शारीरिक, आर्थिक, सामाजिक व मानसिक परेशानिया होती है, इनकों दर्शाती हुई विडियों फिल्मों के माध्यम से नशे से बचने के लिए जागरूक किया और उन्हें नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई।
◆ पुलिस थाना मल्हारगंज क्षेत्रान्तर्गत में एसीपी मल्हारगंज श्री विवेक सिंह चौहान व थाना प्रभारी मल्हारगंज व स्टाफ द्वारा एम.पी. पुलिस पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल में पहुंचकर, करीब 300 स्टूडेंट्स कोे नशे के कारण क्या-क्या शारीरिक, आर्थिक, सामाजिक व मानसिक समस्याए होती है, आदि की जानकारी से अवगत करवाया तथा इनकों दर्शाती हुई विडियों फिल्मों के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करते हुए, उन्हें नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई। साथ ही क्षेत्र में शैक्षणिक संस्थानों के पास स्थित गुमटियो पर नशे की सामग्री बेचने वालों के विरूद्व कार्यवाही भी की गयी और हिदायत दी गई कि, शैक्षणिक संस्थानो के आसपास नषे की सामग्री बेचना प्रतिबंधित है।
◆ पुलिस थाना एरोड्रम क्षेत्रान्तर्गत में थाना स्टाफ द्वारा नगीन नगर स्थित यथार्थ इंटरनेशनल स्कूल में पहुंचकर, करीब 150 स्टूडेंट्स कोे नशे के कारण क्या-क्या शारीरिक, आर्थिक, सामाजिक व मानसिक परेषानिया होती है, इनकों दर्षाती हुई विडियों फिल्मों के माध्यम से नशे से बचने के लिए जागरूक कर, उन्हें नशे से स्वंय और अपने परिजनों को दूर रहने के लिये प्रेरित करने की शपथ भी दिलाई गई। तत्पष्चात स्कूल के बच्चों द्वारा क्षेत्र में एक जागरूकता रैली निकालकर, सभी को नशे से दूरी है जरूरी ये संदेश भी दिया गया।
“◆ पुलिस थाना परदेशीपुरा क्षेत्रान्तर्गत में एसीपी परदेशीपुरा श्रीमती हिमानी मिश्रा व थाना प्रभारी आर.डी. कानवा एवं स्टाफ द्वारा जी-किड़स स्कूल नंदा नगर इंदौर में बच्चों के बीच पहंच, करीब 400 स्टूडेंटस को नशे के दुष्प्रभावों के संबंध में जानकारी देते हुए, कहा कि नषे की लत हमे न केवल शारिरिक रूप से बल्कि आर्थिक व सामाजिक रूप से भी अंदर से खोखला कर रही है, तो इससे दूर रहना व अपने परिजनों को भी इससे बचने के लिये जागरूक करना हमारा कर्तव्य है साथ ही सभी ने नशे से दूर रहने की शपथ भी ली। इसके साथ ही पुलिस अधिकारियो व नगर सुरक्षा समिति द्वारा स्कूल के बच्चों के साथ, नषे से दूरी है जरूरी, इस बात पर जनजागृति के लिये एक जागरूकता रैली भी निकाली और लोगों को बैनर व तख्तियों के संदेशों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।
◆ पुलिस थाना कनाड़िया क्षेत्रान्तर्गत में थाना प्रभारी श्री सहर्ष यादव व स्टाफ द्वारा आर्ट मिसिया कॉलेज ऑफ आर्ट एंड डिजाईन तिलक नगर में पहुंचकर, करीब 150 स्टूडेंट्स कोे नशे के कारण क्या-क्या शारीरिक, आर्थिक, सामाजिक व मानसिक परेषानिया होती है, इनकों दर्शाती हुई विडियों फिल्मों के माध्यम से नशे से बचने के लिए जागरूक किया और उन्हें नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई।
◆ पुलिस थाना खजराना क्षेत्रान्तर्गत में थाना प्रभारी श्री मनोज सेंधव नशामुक्ति हेतु कार्य करने वाले विषेषज्ञ डॉ. इषाक खान व थाना स्टाफ द्वारा सेंट लोयेसीस स्कूल इंदौर में पहुंचकर, करीब 100 छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया और उन्हें नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई।
◆ पुलिस थाना तिलक नगर क्षेत्रान्तर्गत में थाना स्टाफ पहुंचा वर्ल्ड कप चौराहे पर ऑटो चालक व पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाहन चालको के बीच उन्हें नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करते हुए दी समझाईष की नशा नहीं करें और न ही नशा करके वाहन चलाएं, क्योकि इससे आपके साथ साथ सवारियों की भी जान खतरे में होती है तथा उन्हे इसके लिये शपथ भी दिलवाई। इसके साथ ही पुलिस टीम द्वार ऑटों पर पम्पलेट्स व स्टिकर चस्पा कर, नशे से दूरी है जरूरी संदेश आमजन में प्रसारित करने के लिये प्रेरित किया।
◆ पुलिस थाना तुकोगंज क्षेत्रान्तर्गत जीएसआईटीएस कॉलेज परिसर के आसपास स्थित अवैध गुमटिया जो नषे की सामग्री विक्रय में लिप्त रहती है, उनकों नगर निगम के द्वारा हटाया गया। इस दौरान थाना स्टाफ द्वारा उन्हें हिदायत दी गयी साथ ही स्टूडेट्स को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया ।
◆ पुलिस थाना संयोगितागंज क्षेत्रान्तर्गत एसीपी संयोगितागंज श्री तुषार सिंह व थाना स्टाफ उच्चतर माध्यमिक विघालय क्रंमाक-01 में पहुंचकर, करीब 100 बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के संबंध में पम्मलेट्स वितरण कर, जागरूक किया और हमेषा नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई।
◆ पुलिस थाना पलासिया क्षेत्रान्तर्गत में एसीपी संयागितागंज श्री तुषार सिंह व थाना स्टाफ द्वारा सेंट एंड्रॉयड स्कूल में पहुंच, करीब 200 बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी और इसके प्रति जागरूकता के पम्पलेट्स वितरण कर, उन्हें नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई।
◆ पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत में थाना प्रभारी रविन्द्र पाराषर व स्टाफ द्वारा शासकीय हिन्दी माध्यमिक विघालय प्रेस क्लब में जनसंवाद व कार्यशाला लगाकर, करीब 100 बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया और उन्हें पम्पलेट्स वितरण कर, स्वयं एवं अपने परिजनों को हमेशा नशे से दूर रहने के लिये प्रेरित भी किया गया।
◆ पुलिस थाना छ़त्रीपुरा क्षेत्रान्तर्गत बालविनय स्कूल छत्रीबाग एवं दिगम्बर जैन स्कूल में एसीपी सराफा श्री हेमंत चौहान व थाना स्टाफ द्वारा माहेश्वरी स्कूल एवं त्रिलोकचंद स्कूल में कार्यशाला लगाकर, करीब 500 बच्चों को पमम्पलेट्स व बैनर आदि तथ नशे के दुष्प्रभावों को दर्शाती लघु फिल्मों के माध्यम से जागरूक किया गया।
◆ पुलिस थाना सराफा क्षेत्रान्तर्गत थाना प्रभारी एस.एस. रघुवंषी व स्टाफ द्वारा मारवाड़ी स्कूल में कार्यशाला लगाकर, करीब 300 बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी व पम्पलेट्स व संदेशों के माध्यम से इसके प्रति जागरूक करते हुए, उन्हें स्वयं के साथ साथ अपने परिजनों कों भी नशे से दूर रहने के लिये प्रेरित करने की शपथ भी दिलाई गई।
◆ पुलिस थाना पंढरीनाथ क्षेत्रान्तर्गत में एसीपी सराफा श्री हेमंत चौहान व थाना प्रभारी अजय राजौरिया एवं स्टाफ द्वारा श्रीदेवी अहिल्या षिषु विहार छत्रीबाग में कार्यशाला लगाकर, करीब 250 छात्र व छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया और सभी को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई।
◆ पुलिस थाना द्वारकापुरी क्षेत्रान्तर्गत में आईडियल पब्लिक स्कूल व आकाष कोचिंग इंस्टीट्यूट में थाना प्रभारी श्री सुषील पटेल व स्टाफ द्वारा जनसंवाद कार्यशाला लगाकर, करीब 500 छात्र व छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों के संबंध में जानकारी देते हुए, वीडियों फिल्म व पम्पलेट्स बैनर के माध्यम से नषा न करने के प्रति जागरूक किया और सभी को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई।
◆ पुलिस थाना चंदन नगर क्षेत्रान्तर्गत में सेंट मेरी स्कूल एवं ग्राम बांक में थाना स्टाफ द्वारा स्कूल के बच्चों के बीच पहंुच करीब 200 स्टूडेंटस व ड्रायवर्स एवं आसपास रहने वाले लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया और सभी को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई।
◆ पुलिस थाना अन्नपूर्णा क्षेत्रान्तर्गत माधाव विघापीठ स्कूल में थाना स्टाफ द्वारा स्कूल के बच्चों के बीच पहंुच करीब 300 स्टूडेंटस को नषे से होने वाले नुकसान को दर्शाती शार्ट फिल्मस व पम्पलेट्स/बैनर के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया और सभी को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई।
◆ पुलिस थाना भंवरकुआं क्षेत्रान्तर्गत फिजिक्स वाला विघापीठ में एसीपी जूनी इंदौर श्री विजय चौधरी एवं थाना प्रभारी श्री राजकुमार यादव एवं थाना स्टाफ द्वारा पहुँच करीब 200 स्टूडेंटस के साथ, नषे से होने वाले शारीरिक, आर्थिक व सामाजिक दुष्परिणाम के सबंध में चर्चा की और इनको दर्षाती शार्ट फिल्मस व पम्पलेट्स/बैनर के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक कर, सभी को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई।
◆ पुलिस थाना जूनी इंदौर क्षेत्रान्तर्गत अहमउ नूर मेमोरियल स्कूल एवं लाइफ लाईन सेंकडरी स्कूल नंदनवन कालोनी में थाना प्रभारीएवं थाना स्टाफ द्वारा पहुँच करीब 500 स्टूडेंटस को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारें मे बताया और इनको दर्शाती शार्ट फिल्मस व पम्पलेट्स/बैनर के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक कर, सभी को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई।
◆ पुलिस थाना रावजी बाजार क्षेत्रान्तर्गत थाना प्रभारी एवं स्टाफ द्वारा गाड़ी अड्डा चौराहे पर करीब 50 मजदूरो व हम्मालों को नषे से होने वाले शारीरिक, आर्थिक व सामाजिक दुष्परिणाम के सबंध में बताते हुए नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक कर, पम्पलेट्स वितरण कर, सभी को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई।
◆ पुलिस थाना गांधी नगर क्षेत्रान्तर्गत में एसीपी श्रीमती निधि सक्सेना व थाना प्रभारी गांधी नगर श्री सुनील यादव एवं स्टाफ द्वारा मॉडल शासकीय स्कूल में कार्यशाला लगाकर, करीब 200 छात्र व छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया और सभी को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई।
◆ पुलिस थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्रान्तर्गत में थाना प्रभारी श्री नीरज बिरथरे एवं स्टाफ द्वारा चोईथराम हायर सेंकडरी स्कूल में कार्यशाला लगाकर, करीब 500 छात्र व छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया और सभी को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई।
◆ महिला सुरक्षा शाखा भी पहुंची इस अभियान को लेक स्कूली बच्चों व सृजन बालिकाओं के बीच, अति. पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) सुश्री संध्या राय व टीम द्वारा शासकीय नवीन माध्यमिक विघालय में पहंुच करीब 300 स्टूडेंटस तथा टेकचंद धर्मशाला चंदन नगर में पहुंच आसपास के क्षेत्र की 180 सृजन बालिकाओं को नशा किस प्रकार हमारी व हमारे परिवार की जिंदगी बर्बाद कर देता हे, आदि की जानकारी देकर पम्पलेट्स/बैनर के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया और सभी को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई।
उक्त अभियान के तहत शहर के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों द्वारा क्षेत्र में स्टूडेंटस व आम नागरिकों के बीच जाकर, उन्हें नशे के नकारात्मक पक्ष से अवगत करवाते हुए बताया जा रह है कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि उसके परिवार और समाज पर भी नकारात्मक प्रभाव डालता है। अतः आप स्वयं भी नशे से दूर रहें और अपने आसपास के लोगों को भी नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करें।