o       आरोपी के कब्जे से कुल 12 अवैध पिस्टल तथा दो जिंदा कारतूस कीमती लगभग 7,20,000 किए जप्त।

 

इंदौर- शहर में अपराधों पर नियत्रंण हेतु अवैध फायर आर्म्स की गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिए गए है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन 4 श्री आनंद कलादगी व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 4 श्री दिशेष अग्रवाल के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त सराफा श्री हेमंत चौहान के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा अवैध फायर आर्म्स की तस्करी करने वाले आरोपी को 12  पिस्टल व दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़ने में सफलता मिलीं है।

पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा दिनांक 20-11-25 को थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति द्वारा अवैध हथियारों की तस्करी की जा रही है। उक्त जानकारी की तस्दीक कर पुलिस टीम द्वारा इलाके की घेराबंदी की गई, तभी संदिग्ध व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश करने लगा जिसे पुलिस टीम  द्वारा पीछा कर पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी की तलाशी लेने पर एक पिस्टल उसकी कमर में जिसमे दो जिंदा कारतूस थे, और ग्यारह पिस्टल उसके पास मौजूद सफर बैग से बरामद हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर थाना छत्रीपुरा पर अपराध क्रमांक 373/25 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना वैधानिक कार्यवाही की गई है।  पुलिस टीम द्वारा आरोपी को हिरासत में लिया जाकर अन्य पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी –

दीपक शर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम पोस्ट मुंडा खेड़ा तहसील खुर्जा जिला बुलंदशहर (उ. प्र.)

 

उक्त सफल कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री संजीव श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक पवन नरवरे, प्र आर 676 धर्मेंद्र पाठक, आरक्षक 3882 राजेंद्र, आरक्षक 2434 राजसिंह, आरक्षक 425 रामराज, आर 1945 रामहेत, आर 3497 अरुण, आरक्षक 3883 धर्मेंद्र, आरक्षक 1472 भूपेंद्र की प्रमुख भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content