स्टूडेंट्स ने साइबर अपराधों व महिला अपराधों की जानकारी  के साथ ही पढ़ा, नशे से होने वाले दुष्प्रभावों का भी पाठ।

 

इंदौर पुलिस द्वारा साइबर अपराधों, महिला अपराधों एवं नशे के दुष्परिणामों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से, पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में लगातार विभिन्न सामाजिक जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

 

 इसी कड़ी मे अति. पुलिस आयुक्त (अप./मुख्या.) श्री आर. के. सिंह के मार्गदर्शन में अति पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) सुश्री संध्या राय उनि शिवम ठक्कर, सउनि गयेन्द्र यादव व टीम के साथ शासकीय एकीकृत हायर सेकेन्डरी स्कूल बिचौली मर्दाना में पहुंची।

विधि सेवा प्राधिकरण इंदौर के सहयोग से आयोजित उक्त कार्यक्रम में एडिशनल डीसीपी ने स्कूल के 650 छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगणों को महिला अपराधों व उनकी सुरक्षा के विभिन्न प्रावधानों की जानकारी के साथ ही पुलिस के विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी।

इसी प्रकार एक अन्य कार्यक्रम में थाना प्रभारी कनाडिया श्री सहर्ष यादव, उनि शिवम ठक्कर, सउनि गयेन्द्र यादव की टीम प्रत्यांश कॉलेज ऑफ नर्सिंग देवगुराड़िया इंदौर में पहुंची  और 200 स्टूडेंट्स को महिला अपराधों के साथ विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों व उनसे बचने के उपायों के बारें में जानकारी दी ।

           

इसके साथ ही पुलिस टीम द्वारा सभी को वर्तमान परिवेश में जो नशे की गिरफ्त में लोग आते जा रहे हैं उस को ध्यान में रखते हुए उन्हें नशे के दुष्परिणामों आदि के संबंध में बताते हुए सभी को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया।

keyboard_arrow_up
Skip to content