• पुलिस की अभिनव पहल से प्रभावित होकर नाबालिग बालक व युवा हो रहे है, नशे व अपराध की दुनिया से दूर और हो रहे है शिक्षा व रोजगार की ओर अग्रसर।
इंदौर- शहर में युवाओं व नाबालिग बालकों की नशा कर अपराध की ओर आकृष्ट होने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कमिश्नर इंदौर के दिशा निर्देशन में, इंदौर पुलिस द्वारा एक विशेष कार्यक्रम “वर्दी से जागी नई उम्मीद’’ चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में पुलिस उपायुक्त जोन 3 श्री हंसराज सिंह के मार्गदर्शन में आज दिनांक 02.08.25 को उक्त जागरुकता अभियान के तहत 22 वें सत्र का आयोजन रीगल चौराहा रानी सराय बिल्डिंग स्थित पुलिस कार्यालय के सभागार में थाना सेंट्रल कोतवाली, तुकोगंज एमजी रोड क्षेत्र के निवासरत बालकों के लिए किया गया।
उक्त कार्यक्रम में अति पुलिस उपायुक्त जोन 3 श्री रामस्नेही मिश्रा सहायक पुलिस आयुक्त सेंट्रल कोतवाली श्री विनोद दीक्षित, थाना प्रभारी कोतवाली श्री रविन्द्र पाराशर, थाना प्रभारी तुकोगंज श्री जितेंद्र यादव थाना प्रभारी एमजी रोड तथा कांउसलिंग समिति के गणमान्य सदस्यगणों डॉ. श्री रामगुलाम राजदान, श्री रमेश शर्मा जी अन्य टीम द्वारा, थाना क्षेत्रों में निवासरत बालकों व युवाओं की काउंसलिंग की गई और उन्हें नशे के दुष्प्रभावो के बारे मे जागरुक कर सभी को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया।
इस दौरान नशे की गिरफ्त मे होने पर भी बालको एवं युवाओं मे जीवन मे कुछ कर गुजरने की ललक देखी गई तथा उन्हें आजीविका के अवसर मिलने पर, नशे की दुनिया से दूर हो समाज की मुख्य धारा में आ रहे हैं।
इस अभियान के तहत थाना कोतवाली, तुकोगंज एवं एम जी रोड द्वारा बालको को पुलिस मित्र बनने के लिए निरंतर प्रेरित किया जा रहा है ।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने नशे से दूर रहने एवं कभी नशा ना करने की शपथ ली तथा इस अभियान मे पुलिस का पूरा सहयोग करने का प्रण लिया।