हमारा लक्ष्य :- सुगम, सुरक्षित, सुखद यातायात
- रहवासी संघ पदाधिकारी सहित वरिष्ठजन, रहवासियों ने वाहन चालकों से सदैव हेलमेट धारण करने के लिए किया अनुरोध।
- हेलमेट धारण करने वालो को चॉकलेट, फूल देकर किया प्रोत्साहित और बिना हेलमेट वालो को हमेशा हेलमेट पहनने की दी समझाइश।
इंदौर शहर में सुगम, सुरक्षित एवं सुखद यातायात हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में, पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन, महानगर इंदौर श्री मनीष कुमार अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में यातायात प्रबंधन पुलिस, महानगर इंदौर की विभिन्न टीमो के साथ दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने के प्रति जागरूक करने के लिए रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के सातवें सप्ताह में आज दिनांक 23 मई मंगलवार को “यातायात प्रबंधन जोन-3” के मंगलमूर्ति, शिव मोती नगर, मंगलमूर्ति धाम, वनश्री नगर में यातायात प्रबंधन पुलिस ने वाहन चालकों को जागरूक किया । यातायात प्रबंधन की टीम सुबह 8 बजे नवलखा चौराहा पर एकत्रित हुई, जिन्हें एसीपी श्री सुनील शर्मा, निरीक्षक सुप्रिया चौधरी, निरीक्षक अर्जुन पँवार के द्वारा ब्रीफिंग कर कालोनी में आने-जाने वाले चिन्हित 10 पॉइंट पर तैनात किया। टीम द्वारा स्टॉपर्स, बेरिकेट्स लगाकर बैनर , माइक से एनाउंस के माध्यम से दो पहिया वाहन चालकों से हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाने के लिए अपील की गयी। उक्त कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिधि एवं रहवासी भी सम्मिलित हुए।
डीसीपी, यातायात प्रबंधन श्री मनीष कुमार अग्रवाल ने कहा कि यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा। मुझे खुशी हे कि रहवासी आगे आकर इस अभियान से जुड़ रहे है। माता- पिता, पेरेंट्स अपने बच्चों को और बच्चे अपने पेरेंट्स को हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित करें। हेलमेट जागरूकता अभियान को सफल बनाने में आए सभी नागरिको, जन प्रतिनिधियो को धन्यवाद ज्ञापित किया। कहा कि आपके सहयोग से हम शहर को यातायात प्रबंधन में भी बेहतर बनाएंगे।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री अनिल कुमार पाटीदार ने कहा जब अचानक फोन आता है और कोई कहता है कि आपका अपना सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया तो सोचिए क्या बीतती है। हमे सड़क सुरक्षा के प्रति अति संवेदनशील होने की आवश्यकता है। हर साल लाखों लोगों की मौत सड़क दुर्घटनाओ में हो रही है, हमें यातायात नियमो के प्रति संवेदनशील होने की आवश्यकता है। मंगलमूर्ति नगर से सचिन बंसल जी ने कहा कि यातायात पुलिस द्वारा यह सराहनीय प्रयास किया जा रहा है और हम सभी इसमे पूरी तरह सहयोग करेंगे। जागरूकता के साथ यातायात पुलिस नियमो के उल्लंघन करने वालो पर सख्ती से कार्यवाही भी करें। रहवासियो से हेलमेट लगाकर वाहन चलाने की अपील की। इस दौरान यातायात प्रबंधन पुलिस के सभी सहायक पुलिस आयुक्त, मंगलमूर्ति नगर से पदाधिकारी सचिन बंसल, विजित पंचायती, शिवमोती नगर से कमलेश गोयल, मंगलमूर्ति धाम से अनिल तोतला, वनश्री नगर बृजेश भंसाली सहित जनप्रतिनिधि, रहवासियो ने सभी पॉइंट पर पहुँचकर जो दो पहिया वाहन चालक हेलमेट धारण कर वाहन चला रहे थे उन्हें चॉकलेट, फूल देकर सम्मानित व प्रोत्साहित किया। कुछ वाहन चालक बिना हेलमेट के घर से तो निकले मगर टीम ने उन्हें घर से हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की हिदायत देते हुए वापस भेज दिया। कुछ ही देर बाद वाहन चालक घर से हेलमेट पहनकर आये और हमेशा हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाने का वादा किया। पुलिस की उक्त कार्यवाही की सूचना क़ई वाहन चालकों को प्रेस/मीडिया, सोशल मीडिया व अन्य वाहन चालकों से मिल गयी थी इसलिए घर से हेलमेट पहनकर ही बाहर निकले थे। जिन वाहन चालको को पुलिस द्वारा वापस किया जा रहा था, उनका नाम और वाहन का नम्बर की जानकारी भी रजिस्टर में एंट्री की जा रही थी। यातायात प्रबंधन पुलिस के इस अभियान से क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, जिम्मेदार नागरिको ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, उन्होंने भी पुलिस के साथ वाहन चालकों को सम्मानित किया, रहवासियो ने डीसीपी, यातायात प्रबंधन से मिलकर यह भी कहा कि हम इस सार्थक पहल का समर्थन करते हुए अन्य रहवासियो को भी यातायात नियमो के पालन के प्रति जागरूक करेंगे। सुबह 9 बजे से 11 बजे तक चले इस अभियान के सकारात्मक परिणाम आने से नगरीय क्षेत्र में आने वाले सभी वार्ड में ये अभियान सभी सहायक पुलिस आयुक्त द्वारा सप्ताह में एक दिन (मंगलवार) को सभी क्यूआरटी टीमों के साथ चलाएंगे, इस दौरान उन लोगों को टोका जाएगा, जो हेलमेट के बिना वाहन लेकर निकले है। इन्हें हेलमेट लगाने की समझाइश दी जाएगी। रोको-टोको अभियान ऐसी जगहों पर प्राथमिकता से चलाया जाएगा, जहां यातायात का ज्यादा दबाव नहीं है, साथ ही इस दौरान कोई भी चालानी कार्यवाही नहीं की जाएगी।
कृपया जिम्मेदार नागरिक बनें, यातायात नियमो का पालन कर, सावधानी से वाहन चलायें, स्वयं सुरक्षित रहे व दूसरो को भी सुरक्षित रखें।