• जिला उमरिया,थाना पाली के प्रकरण में फरार था आरोपी, छिपकर इंदौर शहर में काट रहा था फरारी।
  • मुख्य आरोपी पुस्पेंद्र के द्वारा अपने साथी आरोपी के साथ मिलकर, फरियादी व्यापारी की दुकान में घुसकर पिस्टल दिखाकर लूट की वारदात को दिया था अंजाम।

इंदौर – शहर में अपराध नियंत्रण हेतु श्रीमान पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में फरार व इनामी आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) श्री राजेश हिंगणकर द्वारा पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्राँच) श्री निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री गुरू प्रसाद पाराशर को उक्त संबंध में निर्देशित किया गया हैं, जिसके तारतम्य में फरार आरोपियों पर आवश्यक कार्यवाही हेतु थाना क्राइम ब्रांच इंदौर की टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

            इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि, जिला उमरिया के थाना पाली के अपराध धारा 394 भादवि  के अपराध में मुख्य फरार आरोपी की जानकारी प्राप्त हुई।  मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच व जिला उमरिया पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही कर मुताबिक योजना के घेराबंदी कर फरार आरोपी पुष्पेंद्र सिंह बरकड़े निवासी जिला शहडोल को पकडा ।

            आरोपी ने अपने साथी आरोपियों के साथ मिलकर जिला उमरिया थाना पाली क्षेत्र में फरियादी व्यापारी  की दुकान में समान खरीदने के बहाने घुसकर, पिस्टल दिखाकर नगदी एवं मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया था एवं अपराध कायम होने के बाद से ही मुख्य आरोपी फरार चल रहा था। जो काफी समय तक पुलिस की पकड़ में न आने से आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक(शहडोल – जोन) के द्वारा 30,000 हजार रुपए के इनाम की उदघोषणा की गई थी। 

            आरोपी को गिरफ्तार कर विवेचना के आधार पर पूछताछ एवं बरामदगी संबंधित अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना पाली,जिला उमरिया पुलिस के द्वारा की जा रही है।