• गैंग के सदस्य लक्जरी इनोवा कार से घूम कर सूने मकानो में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे । 
  • आरोपियो ने पूर्व में थाना लसुडिया क्षेत्र की कालोनियों के सूने घरो में चोरी की 04 वारदाते करना किया स्वीकार ।
  • आरोपियो के कब्जे से कुल –80 हजार रुपये नगदी ,चोरी के रुपयो से ली गई एक इनोवा कार एंव सोने चांदी के जेवरात (करीब 2.5 लाख रुपये कीमती ) मशरुका जप्त ।
  • गैंग के लीडर दीपक नेपाली पर पंजीबद्ध है पूर्व के  दो दर्जन आपराध ।
  • 02 महिने पहले छूटा गैंग लीडर , छूटने के बाद से ही फिर से गैंग बनाकर करने लगे थे वारदात ।

इंदौर –  शहर में चोरी, नकबजनी, लूट/डकैती आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के  अनुक्रम में क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।

 क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबीर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र लसुडिया में गजेन्द्र नगर खाली मेदान बायपास इन्दौर में एक सफेद रंग की इनोवा कार न. MP 09 LJ 4441 से कुछ सन्दिग्ध व्यक्ति बायपास पर किसी कालोनी में डकैती डालने की योजना बना रहे है । उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्रांच व थाना लसुडिया पुलिस के साथ सयूक्त कार्यवाही करते हुए मुताबिक योजना के मुखबीर के बताये स्थान से एक सफेद रंग की इनोवा कार को घेराबंदी कर सन्दिग्ध आरोपियो को पकडा।  आरोपियो से पुछताछ की गई तो उसके अंदर इन्दौर शहर का कुख्यात बदमाश 1. दीपक तंवर उर्फ नेपाली नि.  इन्दौर व उसके साथी 2. राहुल डावर नि. इन्दौर,  3. मुस्तकीम खांन तथा 4. रवि सोलंकी मिले और गाडी में डकैती डालने के औजार भी मिले।

      आरोपियो से पूछताछ की गई तो आरोपियो ने अपना जूर्म स्वीकार किया तथा बताया कि वह डकैती की डालने की नियत से क्षेत्र में घूम रहे थे।

आरोपियो ने पूछताछ पर पूर्व में की गई वारदातों करना भी स्वीकार किया है जिसमें….

(1) दिनांक 14/04/23 को म.न. 183 सिंगापुर टाउनशिप तलावली चांदा इन्दौर में चोरी की वारदात।

 (2) दिनांक -08/04/23 को म.न. 179 सैटेलाईट जक्शन कैलोद हाला इन्दौर में ।

(3)दिनांक 09/05/23 को शुभांगन ओमेक्स सिटी इन्दौर में  तथा यह भी बताया कि

(4) दिनांक 11/05/23 को उक्त कार से ही अपने साथियो के साथ साई गोल्ड सिटी इन्दौर में म.न.282 में रात्री में करीब 10 बजे सूने मकान का ताला तोड रहे थे तभी पडोसी जाग गये थे तथा उनके द्वारा ललकारने पर वहां से भाग गये थे।

उक्त चोरियो के सम्बध में थाना लसुडिया पर पूर्व से ही अपराध पंजीबद्व होना पाये गये ।

        आरोपियो से पुछताछ करने पर आरोपियो ने यह भी बताया कि गैंग का लीडर दीपक तंवर उर्फ नेपाली है जिसके विरुद्ध इन्दौर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में करीब 02 दर्जन अपराध पंजीबद्व है , जो 02 महिने पहले ही जेल से चोरी के अपराध में छूटा था , और जेल से छूटने के बाद में उसने अपने साथी तैयार कर उनके साथ में मिलकर चोरिया करना शुरु कर दिया ।

 आरोपियो ने चोरी के मश्रूका के रुपयो से ही राहुल के नाम से एक आटो डील से पुरानी इनोवा कार न. MP 09 LJ 4441 की ढाई लाख रुपये में खरीद ली थी।  कालोनियो में किसी को कोई शक ना इसी लिये आरोपी उक्त लक्जरी कार इनोवा में बेठकर जाते थे ताकि उक्त कार से ही घूम घूम कर आरोपी इंदौर शहर के आस पास की कालोनियो में वारदात कर सके और उन पर किसी को शक भी ना हो । 

    आरोपी दीपक तंवर उर्फ नेपाली ने बताया कि उक्त वारदात में चोरी किये हुआ मश्रूका ( सोने चांदी के जेवरात ) इन्दौर एंव आस पास के कस्बो के सुनारो को बेचना बताया है जिसके सम्बध में सभी आरोपियो का पुलिस रिमांड लिया जा रहा है जिस पर से चोरी का माल खरीदने वाले के विरुद्ध भी उचित वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

 आरोपी से विस्तृत पूछताछ में उनके अन्य मददगार साथियो के बारे में पता चलने एंव इन्दौर शहर के अन्य थाना क्षेत्र की नकबजनी की वारदाते खुलने की सम्भावना है । आरोपियो के द्वारा बताये गये तथ्यो की टेक्निकल रुप से जाँच की जा रही है । आरोपियों के विरुद्ध थाना लसुडिया के द्वारा विवेचना के आधार परअग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।