- आरोपियों व्दारा बुलेट वाहन के साईलेन्सर को मोडिफाई कर क्षेत्र में करते फॉयर नुमा फटाके चलाने की घटनाएं।
- आरोपियो से घटना में प्रयुक्त दो बुलेट वाहन किये पुलिस ने जप्त।
इंदौर – श्रीमान पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में कानून व्यवस्था को कायम रखने/ जन सामान्य के हित में लोक शांति बनाये रखने में बाधा उत्पन्न करने वाले असामाजिक एवं अवैधानिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया हैं । उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री मनीष कपूरिया एवं पुलिस उपायुक्त जोन-1 इन्दौर श्री अमित तोलानी द्वारा ऐसे आरोपियों पर आवश्यक कार्यवाही दिए गए दिशा निर्देश अनुसार अति. पुलिस उपायुक्त जोन-1 श्री जयवीरसिंह भदौरिया व सहायक पुलिस आयुक्त गांधी नगर श्री निहित उपाध्याय के द्वारा थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर सतीश पटेल को निर्देशित किया गया था ।
इसी अनुक्रम में थाना राजेन्द्र नगर इन्दौर के द्वारा उक्त निर्देशो के पालन में प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना राजेन्द्र नगर की पुलिस टीम द्वारा साईलेन्सर से फायर जैसे आवाज निकाले जाने वालो वाहनो के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर ऐसे वाहन व चालको विरुद्ध कार्यवाही हेतु लगातार नजर रखी जा रही थी। इसी दौरान बुलेट वाहनो को साईलेसंर को मोडिफाई करने वाले बुलेट क्रमांक MP09- VQ3589 के चालक नीलेश व बुलेट क्रमांक MP09VM9336 के चालक अभिषेक के विरुद्ध, उक्त प्रकार के कृत्य को किए जाने के लिए व श्रीमान पुलिस आयुक्त न्यायालय नगरीय पुलिस इँदौर के आदेश का उल्लंघन करने पर आरोपियो के विरूद्द,उक्त प्रकार के कृत्य को किये जाने के लिये प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के आदेश का उलंघन करने पर उचित वैधानिक कार्यवाही की गई है ।
उक्त कार्यवाही में थाना राजेन्द्र नगर पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही ।