- महिला पुलिस कर्मियों ने वित्तीय नियोजन के तहत पैसा केवल बचाने ही नही बल्कि उसकों बढ़ाने हेतु सीखें निवेश के विभिन्न तरीकें।
इंदौर – दिनांक 22 सितबंर 2022- महिला पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सक्षम एवं सशक्त बनाने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा वर्टिकल इन्टरेक्टिव वर्कशॉप-उड़ान के तहत महिला पुलिस कर्मियों की दक्षता बढ़ाने हेतु विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं अति. पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय श्री राजेश हिंगणकर के दिशा निर्देशाुनसार इंदौर पुलिस द्वारा समय-समय पर विभिन्न सेमिनार एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस उपायुक्त (अपराध/मुख्यालय) श्री निमिष अग्रवाल के मार्गदर्शन में महिला पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिये वित्तीय प्रबंधन विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन आज दिनांक 22.09.22 को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में किया गया।
इस कार्यशाला में अति. पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, भारत की बेटी फाउंडेशन की संस्थापिका सुश्री सुरभि चौधरी, माय सॉल्ट की ओर से सुश्री चैत्रा चिदानंद व सुश्री निधी सचदेव, ने विभिन्न थानों एवं कार्यलयों व महिला थानों से आई महिला पुलिस कर्मियों को वित्तीय प्रबंधन सिखाने हेतु पैसा बचाओ, पैसा बढ़ाओ विषय पर आयोजित कार्यशाला में व्याख्यान देकर, सभी को निवेश के विभिन्न तरीके बताएं।
उक्त कार्यशाला में भारत की बेटी फाउंडेशन और मुंबई व बैंगलोर से आई माय सॉल्ट की टीम ने महिला पुलिस कर्मियों को व्यक्तिगत निवेश के संबंध में प्रशिक्षण देते हुए महिलाएं परिवार के अतिरिक्त स्वंय भी व्यक्तिगत वित्त नियोजन कर सके, पैसा केवल बचा नही बढ़ा भी सके इसको मद्देनजर रख कर कई वित्तीय उत्पाद जिनसे वित्तीय नियोजन करा जा सकता है उसके बारे में विस्तृत रूप से बताया गया और सभी को कहा कि निवेश जरुरत नही बल्कि अनुशासन है।
सुश्री सुरभि चौधरी ने कहा कि, इंदौर शहर का ख्याल रखने वाली महिला पुलिसकर्मी अपने वित्तीय नियोजन के लिए समय नहीं निकाल पाती है, इसको मद्देनजर रख कर इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है और हम आपकी वित्तीय समस्याओं के समाधान के लिये आप के बीच आए है।
सुश्री चैत्रा एवं सुश्री निधि ने महिलाओं के लिए वित्तीय नियोजन विषय से सभी को वाकिफ़ कराया और बढ़ती हुई महंगाई और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए निवेश के विभिन्न विकल्पों बीमा, एसआईपी, एफडी, म्युचुअल फंड्स, डिजिटल गोल्ड आदि के बारें में जानकारियां दी। उन्होंनें फाइनेंशियल प्रोजेक्शन जिसके द्वारा आप अपने निवेश की भविष्य में होने वाली बढ़ोत्तरी के बारे में आज जान सकते है और फाइनेंशियल प्रोटेक्शन यानी पैसे के हमारे जीवनशैली को बनाए रखने के महत्व के बारे मे बताया।
श्रीमती मनीषा पाठक जी पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा, हमारें भविष्य की जरूरतों को देखते हुए, वर्तमान समय में पैसा बचाना एक जरुरत ही नही बल्कि एक अनुशासन है, और हम पुलिस के अनुशासित बेड़े में आते है तो यदि हम ठान ले तो निश्चित ही अनुशासित रूप से निवेश करते हुए, हमारे पैसों के पेड़ को दिनों दिन बढ़ा कर सकते है। उन्होंने सभी को रिटायरमेंट के बाद भी आप आर्थिक रूप से सक्षम रहें इसके लिये पेंशन प्लानिंग भी महत्वपूर्ण है, उसके बारें में भी आवश्यक रूप से प्लानिंग करें।
कार्यक्रम में सुश्रीह ममता बाकलीवाल, सुश्री श्वेता गर्ग, श्री प्रवीण खारीवाल, सुश्री रचना जौहरी, सुश्री अनुपमा बोथरा, सुश्री सुरुचि मल्होत्रा और सुश्री सुप्रिया मदान ने प्रमुखता से भाग लेकर सभी का मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री सुरभि चौधरी ने किया एवं इंदौर पुलिस की ओर से मैनेजमेंट टीम निरीक्षक राधा जामौद , उपनिरीक्षक शिवम ठक्कर एवं सउनि गयेंद्र यादव द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया।
इस अवसर पर भारत की बेटी फाउंडेशन के सर्वाइकल कैंसर अवेयरनेस प्रोग्राम में ट्रेनिंग देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली डॉ. सोनम बक्शी को सम्मानित भी किया गया।