- आरोपी के कब्जे से 11 नग अवैध तेज धारदार तड़तड़ी वाले चाकू एवं 01 मोटरसाइकिल जप्त।
- आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध शाखा इंदौर में आर्म्स एक्ट के तहत किया अपराध पंजीबद्ध।
इंदौर – श्रीमान पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वालों एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) श्री राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) श्री निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वाले एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के संबंध में पतारसी एवं धरपकड़ हेतु आवश्यक कार्यवाही के लिए थाना अपराध शाखा की टीमों को निर्देशित किया गया हैं।
क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा लगातार अवैध हथियार रखने वाले एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी अनुक्रम मे क्राइम ब्रांच को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि, विजयनगर क्षेत्र के ओमनी गार्डन के पीछे, रिलायंस ग्राउंड से एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से अवैध हथियार तस्करी हेतु निकलने वाला है। जिसपर क्राईम ब्रांच टीम द्वारा मुखबिर उक्त व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा। जिसका नाम पूछते अपना नाम (1).धीरज बताया। आरोपी के पिट्ठू बैग की तलाशी लेते उसके पास से 11 नग अवैध तेज धारदार तड़तड़ी वाले चाकू मिले, जिसके संबंध पूछते कोई उचित उत्तर नही बताया।
आरोपी के कब्जे से 11 नग अवैध तेज धारदार तड़तड़ी वाले चाकू एवं 01 मोटरसाइकिल जप्त करते हुए आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध शाखा पर अपराध पंजीबध्द कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।