• आरोपियों के कब्जे से 30 ग्राम ब्राउन शुगर , 10.22 ग्राम MD Drugs, Honda Car एवं अन्य (कुल मश्रुका कीमत करीब 10 लाख रू) जप्त।

 

  • महिला आरोपी लंबे समय से आदि थी ड्रग्स के नशे की, लोगों की पर्सनल पार्टी/ इवेंट्स में करती है डांस परफॉर्म।

 

  • आरोपियों ने राजस्थान से अवैध मादक पदार्थ सस्ते दामों पर खरीदकर , इंदौर में महंगे दामों पर बेचने के इरादे से लाना किया स्वीकार ।

 

  • महिला आदतन आरोपी के विरुद्ध पहले से है पंजीबद्ध 02 अपराध।

 

इंदौर शहर में अपराध नियंत्रण हेतु इंदौर कमिश्नरेट में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनमें संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार असूचना संकलन कर कार्यवाही की जा रही हैं।

 

इसी कड़ी क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि होंडा अमेज कार से एक महिला एवं एक पुरुष MR 4 रोड पर लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन के आसपास MD ड्रग्स एवं ब्राउन शुगर किसी को सप्लाई करने आने वाले है। उक्त मुखबिर सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा MR 4 रोड पर मलैया एग्रो इंजीनियरिंग कंपनी के पास उक्त कार को घेराबंदी कर पकड़ा।

 

आरोपियों का नाम,पता पूछने पर अपना नाम

(1). दीपक यादव निवासी इंदौर

{ वर्तमान में जेल प्रहरी के पद पर जिला अलीराजपुर जेल में पदस्थ होकर लम्बे समय से गैर हाजिर है, आरोपी पूर्व में देवास जेल एवं इंदौर सेंट्रल जेल में भी पोस्टेड रहा है, 12वी तक पढ़ा–लिखा है, आरोपी अपने पिताजी के देहांत के बाद अनुकम्पा में जेल प्रहरी की नौकरी लगा था, आरोपी ने उसके विरुद्ध दहेज प्रथा/पारिवारिक हिंसा का अपराध पंजीबद्ध होना भी बताया)

 

(2). श्रुति निषाद  निवासी  इंदौर

{आरोपी इवेंट्स में डांस परफॉर्म करने का कार्य करती है और महिला आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट, मारपीट के कुल 02 अपराध पहले से पंजीबद्ध है}

 

दोनों संदिग्ध की नियमानुसार तलाशी लेते उनके पास 20.30 ग्राम ब्राउन शुगर एवं 10.22 ग्राम MD Drugs मिली जिसके संबंध में प्रारंभिक पूछताछ करने पर आरोपी दीपक ने बताया कि महिला आरोपी श्रुति को पहले से जनता है और साथ में कई बार ड्रग्स का नशा किया है। दोनों आरोपी नशा करने एवं राजस्थान सहित कई जगह से मादक पदार्थ खरीदकर शहर में पार्टी इवेंट्स एवं अन्य नशे के आदी व्यक्तियों को पूर्व में ज्यादा कीमत पर बेचना स्वीकार किया है, जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

 

उक्त प्रकरण में आरोपियों के कब्जे से 20.30 ग्राम ब्राउन शुगर एवं 10.22 ग्राम MD Drugs, Honda Car एवं अन्य जप्त कर, आरोपियों के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना में लिया गया है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं । आरोपी से अवैध मादक पदार्थों के स्त्रोत व नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।

keyboard_arrow_up
Skip to content