·         प्रकरण में देश के विभिन्न राज्यों से पूर्व के 17 आरोपी सहित अभी तक कुल 19 आरोपी हो चुके है गिरफ्तार।

 

·         महिला फरियादिया के साथ हुई थी 01 करोड़ 60 लाख रू की ऑनलाइन ठगी।

 

·         डिजिटल अरेस्ट के एक ही प्रकरण में देश–विदेश के कई कनेक्शन निकल रहे है।

 

·         सोशल मीडिया एवं डेटिंग एप्स के माध्यम से प्रॉफाईल चैक कर 40 से 70 वर्ष के सिंगल महिलाओं एवं पुरुषों को करते थे टारगेट।

 

·         आरोपियों ने पूछताछ पर बताया की पहले नौकरी के नाम पर बुलवाते है बाद में लालच देकर इस तरह के सायबर अपराध करवाते है।

 

·         ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के नाम से सिमकार्ड प्राप्त कर आरोपियों के द्वारा 350 से अधिक सिमकार्ड कराई है ठग गैंग को उपलब्ध।

 

·         आरोपीयों के द्वारा भारत से बाहर, लाओस देश में भी कई सिमकार्ड भेजना है स्वीकारा ।

 

·         क्राइम ब्रांच इंदौर के द्वारा ऑनलाइन ठग गैंग के विरूद्ध कार्यवाही हेतु स्पेशल टीम का गठन कर, लगातार की जा रही है कार्यवाही।

 

इंदौर शहर में लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये ऑनलाइन ठगी करने वाले की पहचान कर विधिसंगत कार्यवाही करते हुये उनकी धरपकड़ करने हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश इंदौर पुलिस आयुक्त नगरीय श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिए गए हैं। 

   उक्त निर्देशों के पालन में इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा संचालित NCRP पोर्टल 1930 पर 59 वर्षीय महिला इंदौर निवासी फरियादिया द्वारा की गई शिकायत जिसमें कि उन्हें अज्ञात ठग गैंग के द्वारा स्काइप एवं व्हाट्सएप वीडियो कॉल कर अलग–अलग शासकीय विभाग(CBI,RBI, पुलिस आदि) का अधिकारी बताकर मनी लॉन्ड्रिंग  केस में जेल जाने का डर बताकर, फरियादी की निजी एवं बैंकिंग जानकारी प्राप्त करते हुए, बैंक अकाउंट, FD , शेयर्स आदि के रुपयों की जांच करने के नाम से ऑनलाइन 1 करोड़ 60 लाख रुपए प्राप्त करके फरियादी के साथ ऑनलाइन ठगी की गई थी।

 

      उक्त शिकायत में क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा अपराध धारा 318(4), 308(2), 316(5), 111(4), 3(5) BNS के तहत् अपराध पंजीबद्ध करके उपरोक्त 17 अरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । जिसमें अगली कड़ी के रूप में आरोपी (18).सौरभ सिंह( वापी, गुजरात) व (19).पतरस कुमार उर्फ केलिस (फिरोजपुर सिटी, पंजाब) को गिरफ्तार किया गया है।

 

प्रारंभिक पूछताछ में खुलासे:-  आरोपी पतरस कुमार उर्फ केलिस 12 वी तक पढ़ाई की है जिसको अमृतसर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया जिसने पूछताछ पर बताया कि घटना में प्रयुक्त सिम उपलब्ध करवाना बताया एवं अपने अन्य साथी सौरभ सिंह उर्फ लूसी (जो कि हॉटल मेंनेजमेंट में ग्रेज्यूएट है) के माध्यम से लाओस देश में सिम पहुँचाना बताया जो आरोपी सौरभ सिंह उर्फ लूसी को वापी गुजरात से गिरफ्तार किया गया।  दोनो ने अपनी प्रारंभिक पूछताछ में लाओस में रहकर अलग अलग देशों के व्यक्तियो के साथ धोखाधड़ी करना बताया एवं लाओस में संगठित रूप से डिजिटल अरेस्ट एवं इंवेस्टमेंट फ्रॉड जैसे सायबर अपराध के लिए एक विदेशी गिरोह काम कर रहा है। जिसके संबंध में विस्तृत पूछताछ कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 आरोपियों के नाम :-

(1). प्रतीक जरीवाला (सुरत,गुजरात), (2) अभिषेक जरीवाला, (सुरत,गुजरात) (3). चंद्रभान बंसल(मेहर, म.प्र) (4). राकेश कुमार बंसल, (मेहर, म.प्र) (5).विवेक रंजन उर्फ पिंटू गिरी निवासी जिला खेड़ा (गुजरात), (6). अल्ताफ कुरैशी निवासी,( जिला आनंद गुजरात) (7). अभिषेक चक्रवर्ती (कूच बेहर ,पश्चिम बंगाल), (8) रोहन शाक्य (सीहोर म.प्र) (9) आयुष राठौर (सिहोर, म.प्र) (10) निलेश गोरेले (भोपाल, म.प्र)(11)अभिषेक त्रिपाठी (भोपाल म.प्र) (12).मनोज कुमार (श्रावस्ती उ.प्र.), (13).आगम साहनी (लखनऊ,उ.प्र.) (14).गौरव तिवारी (सिवनी, म.प्र) (15).योगेश पटले (सिवनी, म.प्र) (16).सुजल सुर्यवंशी(सिवनी, म.प्र) (17).स्वपन मोदक (नार्थ24परगना,पश्चिम बंगाल) (18). पतरस कुमार उर्फ केलिस (फिरोजपुर सिटी,पंजाब) (19).सौरभ सिंह (वापी, गुजरात)

 

  साइबर एडवाइजरी —

इंदौर पुलिस आमजन को सतर्क करते हुए निम्न सलाह देती है—

1. अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्वयं को वीडियो या वॉइस कॉल कर CBI,RBI, पुलिस अधिकारी बताए जाने पर भरोसा न करें व तुरंत अपने नजदीकी पुलिस सहायता केंद्र में संपर्क करें।

2. कोई भी सरकारी एजेंसी वीडियो कॉल या व्हाट्सएप पर पूछताछ या गिरफ्तारी नहीं करती है।

3. कभी भी पर्सनल डिटेल जैसे OTP, बैंक अकाउंट, क्रेडिट कार्ड डिटेल दूसरों के साथ न साझा करें।

4. डिजिटल अरेस्ट से बचने के लिए कानूनी प्रावधानों और अपने अधिकारों को समझें और जागरूक रहें।

सायबर जागरूकता के लिए इंदौर पुलिस कमिश्नरेट का

Safe Clicks – AI Agentic Solutions (Chatbot) ज़रूर देखें।

🔗 वेबसाइट: https://safeclicks.in

📞 संपर्क: 7049108197

शिकायत कहाँ करें :-

यदि आप किसी साइबर ठगी के शिकार बनते हैं तो —

📍 तत्काल 1930/NCRP पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज करें

या 📞 इंदौर पुलिस साइबर हेल्पलाइन नंबर – 7049124445 पर संपर्क करें।

 

इंदौर पुलिस कमिश्नरेट

सावधान रहें, सुरक्षित रहें

 

keyboard_arrow_up
Skip to content