इंदौर पुलिस कमिश्नरेट में किसी भी प्रकार के अपराध या संदिग्ध गतिविधि के संबंध में आमजन से तत्काल सूचना प्राप्त करने हेतु Crime Watch Helpline चलाई जा रही है जिसमें सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान उजागर किए बिना सूचना पर तत्काल कार्यवाही की जाती है।

 

Crime Watch Helpline नंबर 7049108283 पर व्यक्ति अपनी पहचान बिना बताए इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थ तस्करी, अवैध शराब बिक्री, अवैध फायर आर्म्स, चोरी , लूट, किसी प्रकरण में फरार/ईनामी आरोपी सहित किसी भी अपराध एवं अपराधी की सूचना हेल्पलाइन पर उपलब्ध करा सकते है। उक्त हेल्पलाइन पर सूचनाकर्ता की पहचान पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाती है।

 

आमजन से अपील की जाती है कि अपनी पहचान बिना बताए एक जिम्मेदार नागरिक की तरह आपके आसपास किसी प्रकार के अपराध कि सूचना उक्त Crime Watch Helpline पर तुरंत करें और शहर को अपराध मुक्त बनाने में सहयोग प्रदान करें।

keyboard_arrow_up
Skip to content