इंदौर पुलिस की टीम ने मॉक ड्रिल कर परखी, लक्ष्मीबाई मेट्रो स्टेशन एवं आईटी पार्क भंवरकुआं की सुरक्षा व्यवस्था ।
बालिका को पुलिस के पास सुरक्षित पहुंचाने वाली महिला पिंकी ठाकरे को लुसडिया पुलिस द्वारा सम्मानित किया गया
जिस प्रकार नियमों का पालन व सावधानी से गाड़ी चलाने से हो सकती है दुर्घटना से रक्षा., उसी प्रकार जागरूक और सतर्क रहकर कर सकते है, डिजिटल लाइफ की सुरक्षा ।
देवास नाक क्षेत्र मे ऑटो में बैठाकर, अपहरण व मारपीट की वारदात करने वाले 04 आरोपियों को पुलिस थाना लसूडिया ने किया गिरफ्तार।
पुलिस थाना भँवरकुआं द्वारा 25 पुलिस एक्ट में जप्तशुदा 35 दोपहिया वाहनो की नीलामी प्रक्रिया की गई पूर्ण।