- शातिर नकबजन 24 घंटे के भीतर पुलिस थाना आज़ाद नगर की गिरफ्त में।*
- आरोपी से चोरी किया मश्रुका ₹8,37,000/- मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण जप्त।*
इंदौर – पुलिस थाना आज़ाद नगर पुलिस को चोरी की एक बड़ी घटना के खुलासे में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है। थाना क्षेत्र अंतर्गत हुसैनी चौक, आज़ाद नगर में निवासरत एक दंपति द्वारा दिनांक 27.01.2026 को सूचना दी गई थी कि वे पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होने हेतु घर में ताला लगाकर बाहर गए थे। इसी दौरान अज्ञात आरोपी ने मकान का ताला तोड़कर घर में रखे सोने-चांदी के कीमती आभूषण चोरी कर लिए।
शहर में चोरी/नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिए निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह एवं पुलिस उपायुक्त जोन 1 इंदौर श्री कृष्ण लालचंदानी के मार्गदर्शन में उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए, थाना प्रभारी आज़ाद नगर द्वारा तत्काल पुलिस टीम का गठन कर लगाया गया।
टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर शानू उर्फ शाहनवाज़ खान निवासी हुसैनी चौक, आज़ाद नगर इंदौर को पकड़ा। पूछताछ के दौरान आरोपी ने उक्त चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया, जिससे चोरी किया मश्रुका जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, तथा अन्य चोरी की घटनाओं के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
जप्त मश्रुका:- एक सोने का रानी हार, एक जोड़ सोने के झुमके, एक सोने की चेन, एक सोने का पेंडेंट, एक जोड़ चांदी की पायल, 10 नग चांदी की बिछिया, एक चांदी की चेन, कुल मश्रुका ₹8,37,000/- मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण जप्त किए गए हैं।
✨ सराहनीय भूमिका:
इस सफल कार्यवाही में थाना प्रभारी, आज़ाद नगर निरीक्षक लोकेश सिंह भदौरिया सउनि. मनोज कुमार दुबे एवं प्रधान आरक्षक नागेंद्र सिंह की अहम भूमिका रही।





