➢ शासकीय विद्यालयो की बालिकाओं को उनकी सुरक्षा व विभिन्न प्रावधानों सहित हेल्पलाइन से कराया रूबरू।
➢ सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत इन्दौर पुलिस की प्रभावी पहल ।
इंदौर – महिलाओं की सुरक्षा तथा उनके सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए, पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, इसी परिपेक्ष्य में आज भागीरथपुरा चौकी थाना बाणगंगा में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया । यह दिवस प्रतिवर्ष 24 जनवरी को “उज्जवल भविष्य के लिये लडकियो को सशक्त बनाने के उद्देश्य” के साथ मनाया जाता है । इस दिवस का मुख्य उद्देश्य बालिकाओ को शिक्षा, पोषण, बाल विवाह, कानूनी अधिकार, चिकित्सा देखभाल, संरक्षण और सम्मान जैसी समस्याओ के बारे मे जागरूक्ता को बढावा देना है ।
इसी उद्देश्य के साथ इन्दौर पुलिस कमिश्नरेट मे सामुदायिक पुलिसिंग के अपने कर्तव्यो के प्रति आज दिनांक 24.01.26 को थाना बाणगंगा अंतर्गत पुलिस चौकी भागीरथपुरा पर शासकीय स्कूल से बालिकाओ को एकत्रित कर “राष्ट्रीय बालिका दिवस” जागरूक्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का आयोजन डीसीपी जोन-03 इन्दौर श्री राजेश व्यास के मुख्य आतिथ्य एवं एसीपी हीरानगर श्रीमती रूबीना मिजवानी की अध्यक्षता मे थाना प्रभारी बाणगंगा श्री सियाराम सिंह एवं चौकी प्रभारी उनि संजय धुर्वे व थाना स्टाफ द्वारा किया गया ।
उक्त कार्यक्रम मे शासकीय स्कूलो से विभिन्न आयु वर्ग की करीब 115 बालिकाए शामिल रही जिन्हे स्वयं की सुरक्षा, स्वस्थ जीवन, बाल विवाह, कानूनी अधिकार, सोशल मिडिया के दुष्प्रभाव एवं सम्मानीय जीवन हेतु शिक्षा के महत्व से अवगत कराया गया ।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस उपायुक्त जोन 3 राजेश व्यास द्वारा उपस्थित बालिकाओ को राष्ट्रीय बालिका दिवस के महत्व से अवगत कराया । इस दौरान उनके द्वारा बालिकाओ से उनकी भविष्य की योजनाओं के संबंध में चर्चा करते हुए करियर मार्गदर्शन में दिया गया ।
कार्यक्रम में सहायक पुलिस उपायुक्त रूबीना मिजवानी द्वारा सभी बालिकाओ को पुलिस सुरक्षा हेतु एफ.आर.व्ही. डायल 112 के संबंध मे अवगत कराया गया तथा 1090 (महिला हेल्पलाईन), 1098 (चाईल्ड हेल्पलाईन), 1930 (सायबर हेल्पलाईन), जैसी आवश्यक सेवाओ/हेल्पलाईन के संबंध में जानकारी दी ।
कार्यक्रम मे आई सभी बालिकाओ को मध्य प्रदेश पुलिस के कार्यक्रम “सृजन” के संबंध अवगत कराया गया एवं सृजन कार्यक्रम से जोडा गया । कार्यक्रम अंतर्गत उपस्थित सभी बालिकाओ द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लिया गया एवं उपस्थित पुलिस अधिकारियों से अपनी जिज्ञासा के अनुरूप प्रश्न किये ।कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा उपस्थित सभी बालिकाओ को शिक्षा से अपने आप को जोडे रखने हेतु उपहार वितरित किये गये ।
उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन मे थाना प्रभारी बाणगंगा सियाराम सिहं, चौकी प्रभारी उनि संजय धुर्वे, प्र.आर. कुलदीप पाल, प्र.आर. अशोक मालवीय, प्र.आऱ. दिनेश जरिया, प्र.आर. शेलेन्द्र चौहान, आरक्षक राजू, आर. महेन्द्र पाल, एवं आरक्षक मनोज कनासे का विशेष योगदान रहा ।





