• इंदौर नगरीय के सभी थाना क्षेत्रों में चलाया जा रहा “SAY NO TO CHINESE MANJHA” अभियान

 

  • नुक्कड़ नाटक, जागरूकता रैली, बैनर/पोस्टर्स, जनसंवाद कर, शपथ कार्यक्रम आदि विभिन्न माध्यमों से किया आमजन को चाइनीज मांझे का उपयोग न करने के लिए प्रेरित।

 

  • ये मांझे कितने खतरनाक हैं, सब्जियों के साथ डेमो देकर भी दी लोगों को समझाईश

 

  • वरिष्ठ अधिकारियों सहित पुलिस द्वारा दुकान व बाजार में लगातार चैकिंग के साथ ही बच्चों व युवाओं के बीच जाकर, दिलाई उन्हें इस खतरनाक मांझे का उपयोग न करने की शपथ।

 

  • वाहनों पर लगवाए सेफ्टी वायर तथा विभिन्न महत्वपूर्ण मार्गो पर बैनर व पोस्टर चस्पा कर लोगो को जागरूकता के साथ ही किया जा रहा सतर्क व सावधान।

 

  • PA सिस्टम के माध्यम से भी करवाया जा रहा अनाउंसमेंट और ड्रोन से भी रखी जा रही है नजर

 

  • प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध की जा रही नियमानुसार कठोर कानूनी कार्यवाही।

 

इंदौर:- मानव जीवन तथा पशु-पक्षियों के जीवन को संकट में डालने वाले नायलॉन वाली डोर तथा शासन द्वारा प्रतिबंधित/चाइनीज मांझा के विरूद्ध जनजागरूकता हेतु हरसंभव प्रयास के साथ ही, इनके क्रय-विक्रय व उपयोग करने वालो की धरपकड करने एव उचित व प्रभावी वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में नगरीय जोन के सभी अधिकारियो के मार्गदर्शन में सभी थाना क्षेत्रों मे चाइनीज मांझा के प्रति जागरुत हेतु “SAY NO TO CHINESE MANJHA”   विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

 

जिसके तहत वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन मे कल दिनांक 13.01.26 को नगरीय पुलिस द्वारा जोन के सभी थाना क्षेत्रों मे पतंग की दुकानो, बाजारो आदि पर कडी निगरानी रखते हुए सर्चिंग की जा रही है, साथ ही खुले मैदान व ऐसे स्थान जहां से पतंग उडाई जा रही है वहां पर भी जाकर लगातार चैक किया जा रहा है। तथा  नुक्कड़ नाटक, जागरूकता रैली, बैनर/पोस्टर्स, जनसंवाद कर, शपथ कार्यक्रम, PA  सिस्टम  से अनाउंसमेंट कर आदि माध्यम से लोगो को चाइनीज व प्रतिबंधित मांझे का उपयोग न करने की समझाइश भी दी जा रही है। जिसके तहत कुछ विशेष प्रयास भी किये जा रहे है जिसमे –

 

  • थाना खजराना क्षेत्र मे पुलिस उपायुक्त जोन 02 श्री कुमार प्रतीक व अन्य अधिकारियों द्वारा पुलिस टीम के साथ दुकानो का पर सर्चिंग की गई और क्षेत्र में लोगों को सब्जियों के डेमो से इस खतरनाक मांझे के दुष्परिणाम भी बताए। तथा बच्चों व युवाओं को चाइनीज/खरनाक मांझे का उपयोग न करने के संबंध में शपथ दिलवाई गई।

 

* पुलिस थाना तुकोगंज क्षेत्रांतर्गत 56 दुकान पर  डीसीपी जोन-03 श्री राजेश व्यास की उपस्थिति में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को चाइनीज मांझे के खतरनाक दुष्परिणाम बताए तथा सभी को इस प्रतिबंधित मांझे का उपयोग नहीं करने व कही पर भी इसकी गतिविधि दिखे तो पुलिस को सूचना देने के लिए जागरूक किया गया।

 

पुलिस थाना सराफा द्वारा राजवाड़े पर , व जूनी इंदौर थाना द्वारा क्षेत्र में इसके दुष्परिणाम को दर्शाता नुक्कड़ नाटक करवाया गया और लोगो को जागरूक किया गया।

 

* पुलिस थाना तिलक नगर, सदर बाजार, तेजाजी नगर , बाणगंगा व अन्य थानों द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम के साथ ही लोगों को सब्जियों के डेमो से इस खतरनाक मांझे के दुष्परिणाम बता उपयोग न करने की समझाइश दी गई।

 

* पुलिस थाना- छत्रीपुरा, लसुड़िया, द्वारिकापुरी, मल्हारगंज, जूनी इंदौर, विजय नगर, कनाडिया, सदर बाजार, चंदन नगर, एमजी रोड, राऊ, आदि विभिन्न थानों द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम के साथ ही लोगों को इसका उपयोग न करने की शपथ भी दिलवाई गई।

 

  • थाना भंवरकुआ, संयोगितागंज, सेंट्रल कोतवाली, आजाद नगर, तेजाजी नगर, एरोड़्रम, गांधी नगर, रावजी बाजार। छोटी ग्वालटोली, मल्हारगंज, पलासिया एमआईजी, परदेशीपुरा आदि विभिन्न थानों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के साथ ही, क्षेत्र में बैनर पोस्टर्स के साथ जागरूकता रैली भी निकाली।

 

इस दौरान सभी थाना क्षेत्रों में चाइनीज मांझे के दुष्परिणामो को दर्शाने वाले पोस्टर/बैनर्स ब्रिज , रोड़ व दीवारों पर लगाए, बेरीकेट्स लगाकर वाहनों की गति कम कने, पीए सिस्टम के माध्यम से अनांउस कर आदि माध्यम से लोगो को जागरुक व सतर्क किया गया।  साथ ही इसका क्रय/विक्रय व उपयोग करने पर प्रतिबंध होने व इसका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध प्रभावी व कठोर वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं, ये भी अवगत करवाया गया।

keyboard_arrow_up
Skip to content