• अवैध मादक पदार्थ MD ड्रग्स के साथ एक आरोपी पुलिस थाना कनाडिया की गिरफ्त में।

 

  • आरोपी अपनी थार गाडी से इंदौर शहर में करता था MD ड्रग्स जैसे अवैध नशीले पदार्थों का सप्लाय ।

 

  • आरोपी के कब्जे से 05.15 ग्राम एम.डी ड्रग्स व एक महिंद्रा थार कार की गई जप्त ।

 

इंदौर- शहर मे अवैध मादक पदार्थो की तस्करी व क्रय-विक्रय करने वालो की पतारसी कर, उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे अति. पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री अमित सिंह व पुलिस उपायुक्त जोन- 2 श्री कुमार प्रतीक के मार्गदर्शन मे अति. पुलिस उपायुक्त जोन-2 श्री अमरेन्द्र सिंह व सहायक पुलिस आयुक्त खजराना श्री कुंदनसिंह मंडलोई के द्वारा दिए निर्देशो पर कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना कनाडिया टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 12.01.26 की रात्री को आरोपी आबान  शकील उम्र 27 नि. कोहिफिजा कॉलोनी भोपाल (म.प्र.) को पकडकर अवैध मादक पदार्थ 5.15 ग्राम एम.डी ड्रग्स कीमती लगभग 65,000 रुपये के साथ पकडने मे सफलता प्राप्त की हैं।

 

पुलिस थाना कनाडिया पुलिस टीम को बीट भ्रमण के दौरान डीपीएस 05 फिनिक्स मॉल रोड के सामने मेन रोड के पास पहुंचे जहां एक थार कार जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। जिसे रोककर नाम पता पूछा गया तो वह घबराने लगा जिसके हाथ में एक पारदर्शी थैली थी थैली के बारे में पूछा गया तो वह घबराते हुए इधर-उधर की बातें बनाने लगा। पारदर्शी पॉलिथीन को चैक करने पर सफेद नमक जैसा पदार्थ मिला जिसे चैक करने पर अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स मिला। जिस पर आरोपी के विरुध्द थाना कनाडिया मे एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी से MD ड्रग्स के स्त्रोत के बारे मे सघन पूछताछ की जा रही है।

 

गिरफ्तार आरोपी- आबान  शकील  नि. कोहिफिजा कॉलोनी भोपालU (म.प्र.)

 

जप्त मश्रुका – 05.15 ग्राम एम.डी ड्रग्स,तथा  महिंद्रा थार कार

 

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक सहर्ष यादव, उ.नि. दीपक पालिया, सउनि दिलीप बगड़ावत, आर. जगदीश दांगी, आर. शुभम मिश्रा, आर. विजय सिकरवार की सराहनीय भुमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content