ड्रोन सर्चिंग से आरोपियों के छुपने के स्थान का पता लगाकर, पुलिस ने धरदबोचा।
इंदौर- शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु आपराधिक प्रवृत्तियों पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त इंदौर श्री संतोष सिंह द्वारा दिए गए हैं। जिसके तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त जोन-04 श्री आनंद कलादगी व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री दिशेष अग्रवाल जोन –4 इन्दौर के मार्गदर्शन मे सहायक पुलिस आयुक्त जूनी इन्दौर श्री विजय चौधरी द्वारा दिये गये निर्देशो के तहत पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा क्षेत्र मे चाकू-बाजी, लूटपाट एंव अड़ी बाजी वाले दो आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है ।
थाना प्रभारी जूनी इंदौर क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 10/01/2026 की रात मे हरिजन कालोनी मे आरोपी राजेश उर्फ छु घावरी ने अपने साथी धनराज उर्फ धन्नु दोडिया नि.हरिजन कालोनी के साथ मिलकर फरियादी गोपाला पिता मुकेश चौहान नि. वीर-सावरकर नगर इंदौर को बिना किसी बात के अश्लील गालिया देकर अवैध रूपयों की मांग करते हुए 10000 रु. की मांग की और देने से मना करने पर चाकू मारकर फरियादी को घायल कर फरियादी से 7500 रु. छिन कर मारपीट कर भाग गये थे। उक्त घटना पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु उनि. सतीष कुमार गर्ग के नेत्तव मे टीम बनाई ।
गिरफ्तारी का प्रयास करने के दौरान प्राप्त मुखबिर सूचना पर आरोपियो के छिपने के स्थान की ड्रोन सर्चिंग कराई जाकर आरोपियो की पतारशी की गई । एंव दिनांक 11- 12.01.26 की रात्रि मे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी से बचने का प्रयास करने पर आरोपी राजेश उर्फ छु ओर साथी धनराज उर्फ धन्नु दौडिया ने भागने का प्रयास करने पर दोनो आरोपीयो के पैर मे चोट पहुंची, जिनका उपचार करवाया गया। आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है,जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है
आऱोपी राजेश के विरुध्द थाना रिकार्ड के अनुसार अब तक कुल 64 आपराधिक प्रकरण पंजीबध्द हो चुके है व साथी आरोपी धनराज उर्फ धन्नु दौडिया के विरुध्द भी 09 अपारधिक प्रकरण पंजीबध्द हो कर दोनो आरोपी जिला बदर एंवम रासुका जैसी कार्यवाही भी हो चुकी है। क्रिमनल रिकार्डेट आपराधियो के विरुध्द थाना जूनी इंदौर पुलिस की सख्त कार्यवाही लगातर जारी है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता सहित, उनि सतीश गर्ग, प्र.आर. किशोर सोनगरा,प्र.आर. विनोद चौहान आर. श्याम मालवीय, आर. योगेश जाट, आर. कपिल रावत का कार्य सरहानीय रहा। जिन्होने सूचना पर तत्परता एंव सजगता से एक संभावित अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सका।





