* आरोपियों से छीनी गई चैन एवं चोरी के 03 मोबाइल सहित घटना मे उपयोग की गई मोटर साइकल भी बरामद ।
* दोनों आरोपियों के पूर्व के है लूट चोरी एवं मारपीट के रिकॉर्ड
इंदौर – शहर में चोरी, नकबजनी, स्नैचिंग आदि वारदातें पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह, पुलिस उपायुक्त जोन-02, श्री कुमार प्रतीक के मार्गदर्शन में , अति पुलिस उपायुक्त जोन-02, श्री अमरेन्द्र सिंह व सहा. पुलिस आयुक्त खजराना श्री कुन्दन मण्डलोई द्वारा लूट-पाट एवं संपत्ति संबंधी अपराधों में त्वरित पतासाजी एवं उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है।
इसी तारतमय में दिनांक 13.11.25 को फरियादीया अंकिता असावा द्वारा थाना तिलक नगर पर रिपोर्ट दर्ज़ कराई थी कि शाम करीब 5:00 बजे वह उसके घर के बाहर घूम रही थी तभी दो अज्ञात बदमाशों द्वारा उसकी गले मे पहने हुई सोने की चैन छीनकर भाग गए फरियादिया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया एवं सीसीटीवी के माध्यम से लगातार आरोपियों की पतरसी की जा रही थी जो दिनांक 10-01-26 को स्कीम न 140 से मुखबिर सूचना पर आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई।
कार्यवाही के दौरान गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपियों के बाउंड्री वॉल कूदने से पैर में चोट आई है जिन्हें उपचार हेतु MY रवाना किया गया। आरोपियों के कब्जे से घटना मे उपयोग की गई मोटर साइकल, छीनी गई चैन एवं चोरी के 03 मोबाइल
सहित लगभग 2.5 लाख का मश्रुका बरामद किया गया है ।
आरोपियों को गिरफ्तार कर विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं तथा अन्य घटनाओं के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है । दोनों आरोपियों के पूर्व के है लूट चोरी एवं मारपीट के रिकॉर्ड भी है।
गिरफ्तार आरोपी-
- ऋषभ सोनकर नि. सरकारी स्कूल के सामने विनोबा , नगर थाना पलासिया इंदौर एवं
- रोहित वर्मा नि रविन्द्र नगर थाना पालसिया इंदौर
जप्त मश्रुका-
सोने की 01 चैन कीमती लगभग 1.2 लाख रु
घटना मे उपयोग की गई मोटरसाइकिल
03 मोबाइल कीमती लगभग 80 हज़ार रु
पुलिस टीम – उक्त कार्यवाही में उनि सुरेंद्र मिंज, प्र.आर. रोशन यादव, भोला यादव, प्र आर मुजफ्फर, आर प्रवीण एवं आर विनीत ( साइबर सेल)की भूमिका सरहनीय रही।





