- “सुरक्षित दृष्टि – सुरक्षित यात्रा” चोइथराम नेत्रालय और रोटरी क्लब के सहयोग से यातायात पुलिस ने किया शिविर आयोजित।
इंदौर-राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत आमजन में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं वाहन चालकों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर इंदौर के दिशा निर्देशन में यातायात प्रबंधन पुलिस, नगर इंदौर द्वारा विभिन्न जन-जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दिनांक को पलासिया चौराहा पर चोईथराम नेत्रालय, रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3040 एवं यातायात पुलिस इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर का शुभारंभ पुलिस उपायुक्त (यातायात) श्री आनंद कलादगी द्वारा किया गया। इस दौरान यातायात के समस्त अधिकारीगण, रोटरी क्लब के प्रेसिडेंट श्री भानु तपाड़िया, सेक्रेटरी श्री सुनील अत्रि व सदस्य मौजूद रहे। डीसीपी श्री आनंद कलादगी ने चोईथराम नेत्रालय एवं रोटरी क्लब ऑफ इंदौर प्रोफेशनल्स के सभी सदस्यों को इस जनहितकारी पहल के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ई-रिक्शा, ऑटो चालक एवं अन्य वाहन चालकों की दृष्टि क्षमता की जांच कर उन्हें सुरक्षित वाहन संचालन हेतु जागरूक करना था। वाहन चलाते समय स्पष्ट दृष्टि होना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि कमजोर आंखों की रोशनी दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण बन सकती है। समय पर आंखों की जांच से चालकों को अपनी समस्या का पता चलता है और वे उचित उपचार करवा सकते हैं। कई बार वाहन चालक आर्थिक कारण या समय की कमी के कारण जांच नहीं करा पाते। ऐसे निःशुल्क शिविर उन्हें सुविधा प्रदान करते हैं।
इस शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा सैकड़ों ई-रिक्शा, ऑटो एवं अन्य वाहन चालकों की आंखों की जांच की गई आवश्यकतानुसार परामर्श दिया गया एवं कुछ चालकों को आगे उपचार हेतु मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया।
यातायात पुलिस इंदौर आम नागरिकों से अपील करती है कि वे समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच कराएं, यातायात नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा को अपनी प्राथमिकता बनाएं।





