★ शहर की यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने हेतु सराहनीय कार्य करने वाले 04 ट्रैफिक प्रहरियों को किया प्रशस्ति पत्र व शील्ड से सम्मानित।
★ नए ट्रैफिक प्रहरियों को कैप, जैकेट, गिफ्ट आदि प्रदाय कर किया प्रोत्साहित।
★ अभी तक 2304 ट्रैफिक प्रहरी पुलिस के साथ जुड़कर, दिया विभिन्न चौराहों पर यातायात व्यवस्था में योगदान ।
इंदौर- शहर में सुगम, सुरक्षित व सुखद यातायात व्यवस्था हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में प्रभावी कार्यवाही के साथ ही बेहतर यातायात व्यवस्था में आम जनमानस की सहभागिता भी बढ़े तथा सभी में यातायात नियमों के पालन के प्रति जनजागृति आए इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, इंदौर पुलिस द्वारा “ट्रैफिक प्रहरी” अभियान प्रारंभ किया गया है।
उक्त अभियान से शहर के जिम्मेदार व जागरूक नागरिक जुड़ भी रहे है, जिन्हें प्रोत्साहित करने हेतु आज दिनांक 23.12.25 को पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह ने बेहतर यातायात व्यवस्था में सराहनीय कार्य करने वाले 04 ट्रैफिक प्रहरियों उत्कृष्ट ट्रैफिक प्रहरी सम्मान सुरेंद्र सिंह ईशर (यशवंत रोड चौराहा), नाना पँवार जी (लैंटर्न चौराहा), भगवान दास दामोदरे जी,(नवलखा चौराहा), कुसुम नवाल जी (गीताभवन चौराहा) को शील्ड, प्रशस्ति पत्र, उपहार देकर सम्मानित किया गया।
साथ ही इस अभियान से जुड़ने वाले नए ट्रैफिक प्रहरियों को कैप, उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया और उन्हें जैकेट, सिटी, लाइट बेटन और बेच प्रदान कर, उनके द्वारा समाजहित में जो अभिन्न सेवा देंगे, उसके लिए उनकी सराहना भी की। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री आरके सिंह, पुलिस उपायुक्त (प्रभारी यातायात) श्री आनंद कलादगी व अन्य अधिकारीगण एवं जागरूक ट्रैफिक प्रहरी भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर श्री संतोष कुमार सिंह ने उक्त अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान से अभी तक 2304 जिम्मेदार नागरिक जुड़ चुके है और अपनी सुविधानुसार विभिन्न चौराहों पर यातायात प्रबंधन में सहयोग भी किया है।
उन्होंने आमजन को इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि, हमारी इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को यातायात प्रबंधन एवं नियम पालन की प्रक्रिया में सहभागी बनाना है, ताकि शहर में सुचारू एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था को और बेहतर किया जा सके।
इससे जुड़ने के लिए दिये गए क्यूआर कोड स्कैन कर गूगल फॉर्म भर सकते हैं, अपने सुविधानुसार समय एवं स्थान का चयन कर यातायात प्रहरी के रूप में कार्य कर सकते हैं।
“ट्रैफिक प्रहरी” के माध्यम से नागरिकगण यातायात पुलिस की सहायता कर सकते है और आमजन में नियमों के पालन हेतु जागरूकता फैलाने में सक्रिय भूमिका निभा सकेंगे।





