👉 प्रतिबंधित/चाइनीज मांझे का अवैध भंडारण बिक्री करने वालों के विरूद्ध 27 प्रकरण पंजीबद्ध कर, 38 आरोपियों पर की गई बीएनएस व बीएनएसएस की विभिन्न धाराओं में कड़ी कार्यवाही

 

👉 आरोपियों से करीब 11 लाख 30 हजार रूपयें का प्रतिबंधित/चाइनीज मांझा किया जप्त।

 

👉 अवैध भंडारण वाले गोदामों/दुकानों को भी किया गया है सील।

 

👉 20 आरोपियों के विरूद्ध की जा रही है, जिलाबदर की कार्यवाही।

 

 

इन्दौर- मानव जीवन तथा पशु-पक्षियों के जीवन को संकट में डालने वाले तथा शासन द्वारा प्रतिबंधित/चाइनीज मांझा के विरूद्ध जनजागरूकता हेतु हरसंभव प्रयास के साथ ही, इनके क्रय-विक्रय व उपयोग करने वालो की धरपकड करने एव उचित व प्रभावी वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में नगरीय इंदौर में चारों ज़ोन के डीसीपी के निर्देशन में इन्दौर पुलिस द्वारा नगरीय इंदौर के सभी क्षेत्रों में कड़ी निगरानी व चैकिंग कर चाइनीज मांझे की गतिविधियों में लिप्त लोगो के विरुद्ध प्रभावी व सख्त कार्यवाही की गई हैं।

 

चूंकि चाइनीज़ मांझा व इस प्रकार का नायलोन मांझा अत्यंत घातक होता है, जिससे आम नागरिकों, वाहन चालकों एवं पक्षियों के गले व शरीर पर गंभीर चोट लगने तथा जान का खतरा बना रहता है। शासन द्वारा चाइनीज़ व इस प्रकार के मांझा पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है। उक्त प्रतिबंध के बावजूद और पुलिस द्वारा इस सबंध में जागरूकता के उपरांत भी कई दुकानदारों व व्यापारियों के द्वारा उक्त प्रतिबंधित मांझे की खरीदी-बिक्री व अवैध भंडारण किया जा रहा था।

इंदौर पुलिस के विभिन्न थाना क्षेत्र में चैकिंग व कड़ी निगरानी कर ऐसे गैर जिम्मेदार लोगों पर नजर रखी गई व जानकारी तथा प्राप्त सूचनाओं के आधार पर, विगत दिनों में चाइनीज/प्रतिबंधित मांझे की गतिविधियों में लिप्त 38 आरोपियों के विरूद्ध 27 प्रकरण पंजीबद्ध कर, धारा 125 व 223 बीएनएस तथा 170, 126 व 135(3) बीएनएसएस की धाराओं के अधीन वैधानिक कार्यवाही की गई है।

पुलिस द्वारा उक्त 38 आरोपियों से करीब 11 लाख 30 हजार रूपयें का 28 कार्टून व 1158 रोल प्रतिबंधित/चाइनीय मांझा जप्त किया जा चुका है, और अवैध भंडारण करने वाली दुकानों व गोदामों को भी सील किया गया है।

 

मानव जीवन को संकट में डालने वाले घातक इस प्रतिबंधित मांझे की गतिविधियों में लिप्त रहने वाले आरोपियों में से 20 गैरजिम्मेदार आरोपियों के विरूद्ध जिलाबदर की कार्यवाही भी की जा रही है। तथा सभी आरोपियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है।

 

👉अपील:- इन्दौर पुलिस सभी नागरिकों व दुकानदारों से अपील करती है कि वह चाइनीज व प्रतिबंधित मांझे का उपयोग न करें, अन्यथा उनके विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। और कहीं भी इसका उपयोग होता हुआ या विक्रय होता हुआ दिखें तो तत्काल स्थानीय पुलिस अथवा क्राइम वॉच हेल्पलाइन नंबर 7049108283 पर सूचना दें, ताकि ऐसे गैरजिम्मेदार लोगों पर उचित वैधानिक कार्यवाही की जा सके।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content