• आरोपी द्वारा अवैध रूप से कार में ले जाई जा रही थी, भारी मात्रा में अवैध शराब

 

  • आरोपी से अवैध 19 पेटी देशी / अग्रेजी शराब (कुल 176.28 लीटर) कीमती लगभग 1,08,900/-रुपये, कार सहित जप्त।

 

इंदौर- शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, वाहन व संदिग्धों की प्रभावी चैकिंग की जाकर अवैध रुप से अवैध मादक पदार्थ व अवैध शराब का परिवहन करने वालो की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन-04 श्री आनंद कलादगी व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-04 श्री दीषेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त अन्नपूर्णा श्री शिवेन्दु जोशी के निर्देशन मे पुलिस थाना अन्नपूर्णा पुलिस टीम द्वारा  अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर 19 पेटी अवैध शराब जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है।

 

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना अन्नपूर्णा की टीम द्वारा दिनांक 16/12/2025 को रात्रि में चाणक्यपुरी चौराहे पर वाहन चैकिंग की जा रही थी। इस के दौरान चौईथराम तरफ से कार क्रमांक MP09AF9060 तेजी से आती हुई दिखी जो पुलिस चैकिंग को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा स्टापर लगाकर रोका गया। पुलिस टीम द्वारा कार की तलाश लेने पर कार की डिग्गी मे 19 पेटी अवैध देशी/अग्रेजी शराब  मात्रा 176.28 लीटर व कुल  कीमत 108900रु अवैध रूप से पाया गया।

उक्त कार के ड्रायवर से शराब का परिवहन करने के सबंध में वैध लाईसेंस/परमिट का पूछते कोई वैध लाईसेंस/परमिट का नही होना बताया। आरोपियों के विरुध्द आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के आधार पर वैधानिक कार्यावाही की जा रही है। आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जाकर पी.आर. प्राप्त कर उक्त प्रकार की गतिविधि में कौन-कौन शामिल है का पता कर सभी के विरुध्द वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

 

आरोपी: – 1. विजय  राठौर  निवासी ग्राम ब्रम्हकुंड जिला धार

 

जप्त माल का विवरण:- अवैध शराब 19 पेटी देशी अग्रेजी शराब (कुल 176.28 लीटर) कीमत लगभग 1,08,900/- रुपये / व घटना में प्रयुक्त कार।

 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अन्नपूर्णा अजय कुमार नायर, उनि अमरकस टोप्पो, आर.658 दिलिप ठाकुर, आर. 1349 महेश, आर. 3626 छोटेराजा, आर. प्रदीप लोधी, आर सुनील जरिया, आर. 496 पंकज सैनिक 105 योगेश की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content