विभिन्न रोगों की निशुल्क जांच व परामर्श के साथ ही, दिए सभी को विभिन्न रोगों से बचने के टिप्स  ।

 

इन्दौर- पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों को शारीरिक रूप से सुदृढ़ बनाने एवं उनके स्वास्थ्य व फिटनेस के साथ ही उनके परिजनों के स्वास्थ्य को भी ध्यान में रखते हुए, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में, इंदौर पुलिस द्वारा निरंतर रूप से समय-समय पर विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों आयोजन किया जा रहा है।

 

इसी अनुक्रम में अति. पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्या.) इंदौर श्री आर. के. सिंह  एवं पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) इंदौर श्री प्रकाश परिहार के मार्गदर्शन में, नगरीय इंदौर की के पुलिसकर्मियों व पुलिस परिवारजनों के लिए विभिन्न प्रकार के रोगों के संबंध में जागरूकता व जांच हेतु, आज दिनांक 13.12.25 को डीआरपी लाइन इंदौर में, बॉम्बे हॉस्पिटल व अग्रवाल आई हॉस्पिटल्स के डॉक्टर्स के सहयोग से फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया।

 

उक्त  शिविर में Dr. Abhimanyu Nigam, Dr. Ashwin Parchani, Dr. Agarwal व उनकी टीम द्वारा नगरीय इंदौर में पदस्थ  पुलिसकर्मियों व पुलिस परिवार की हृदय संबंधी, शुगर, ब्लड प्रेशर, आंख संबंधी आदि विभिन्न प्रकार की जांच की गई तथा सभी को बढती उम्र के साथ होने वाले विभिन्न रोगों के संबंध में जागरूक करते हुए, कैसे इनसे बचा जाए आदि की जानकारी दी और सभी को उचित परामर्श भी दिया गया।

साथ ही पुलिसकर्मियों व परिजनों को अपने स्वास्थ्य को अच्छा रखने के लिए हेल्थी लाइफ स्टाइल अपनाने के लिए कुछ जरूरी टिप्स भी दिए।

 

 

keyboard_arrow_up
Skip to content