·        स्टूडेंट्स को किया, स्वयं के साथ अपने परिजनों को भी साइबर सुरक्षा हेतु सतर्क रहने व यातायात नियमों का पालन करवाने के लिए प्रेरित।

 

·         बेहतर यातायात हेतु इंदौर पुलिस के ट्रैफिक प्रहरी अभियान से तत्समय ही जुड़ गए 250 स्टूडेंट्स

 

·         पुलिस कमिश्नर ने जुड़ने वाले ट्रैफिक प्रहरी स्टूडेंट्स की सराहना कर, किया उन्हें प्रोत्साहित।

 

इंदौर- वर्तमान समय के साइबर अपराधों तथा सुरक्षित यातायात के प्रति आम नागरिकों में जनजागृति  लाने के उद्देश्य से, इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा निरंतर रूप से विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 

         इसी कड़ी में आज दिनांक 27.11.25 को सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी में साइबर सुरक्षा एवं सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के प्रति जागरूकता पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के मुख्य आतिथ्य में किया गया।

 

      पुलिस कमिश्नर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा युवाओं को संबोधित करते हुए बताया गया कि साइबर और सड़क सुरक्षा आज के समय में हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गई है, और इनसे बचने का एकमात्र समाधान सतर्कता और जागरूकता ही है। साइबर फ़्रॉड से किस तरह बचा जा सके और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करके किस तरह से दुर्घटना को टाला जा सके इन विषय पर आप सभी को जागरूक करना ही हमारा उद्देश्य है। आप सभी नियमों के प्रति जागरूक बने, स्वयं नियमों को समझे, उनका पालन करें और दूसरों को भी  प्रेरित करें।

                इस दौरान उन्होंने युवाओं को पुलिसिंग के दौरान आने वाली चुनौतियों और उनमें नागरिकों द्वारा की जाने वाली भागीदारी व उसके महत्व पर भी चर्चा की। साथ ही यातायात प्रबंधन में जनसहभागिता के ट्रैफिक प्रहरी अभियान के बारें में भी जानकारी देकर, इससे जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

         

                डीसीपी श्री आनंद कलादगी द्वारा सड़क सुरक्षा नियमो, दुर्घटना के कारणों व समाधान, ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियानों के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि आप ट्रैफिक प्रहरी अभियान से जुड़कर सुगम, सुरक्षित यातायात में अपनी सहभागिता प्रदान कर सकते हैं।

          एडिशनल डीसीपी क्राइम द्वारा सायबर फ़्रॉड से जुड़ी केस स्टडी, सायबर फ़्रॉड से बचाव, निजी जानकारी किसी से साझा नही करने और डिजिटल प्लेटफार्म का सावधानीपूर्वक उपयोग करने के बारे में युवाओं को बताया गया।

 

                पुलिस कमिश्नर इंदौर की जनभागीदारी की प्रेरणा से प्रेरित होकर सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी के 250 स्टूडेंट्स द्वारा मौके पर ही ट्रैफिक प्रहरी अभियान के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया। पुलिस कमिशनर द्वारा उन्हें कैप व गिफ्ट प्रदान कर अभियान से जुड़ने के लिए उनकी सराहना कर प्रोत्साहित किया गया।

 

          उक्त कार्यक्रम में पुलिस उपायुक्त (यातायात/जोन-4) श्री आनंद कलादगी, अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम श्री राजेश दंडोतिया, अति. पुलिस उपायुक्त यातायात श्री संतोष कुमार कौल सहित अन्य अधिकारीगण व सिंबोसिस यूनिवर्सिटी ऑफ़ अप्लाइड साइंस के वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉ विनीथ के नायर, रजिस्टर डॉ मनीष झा एवं फैकल्टी मेंबर्स तथा 800 स्टूडेंट्स उपस्थित रहे।

keyboard_arrow_up
Skip to content