• आरोपियो के कब्जे से चोरी के 10 मोबाइल फोन व एक बिना नम्बर की मोटरसाइकिल की जप्त। 
  • आरोपी अपने शौक पूरे करने के लिए झपटमारी की घटना को देते थे अंजाम ।

 

शहर मे चोरी मोबाइल लूट/स्नैचिंग की वारदातो पर अंकुश लगाने व इनमे लिप्त आरोपियो की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था श्री अमित सिंह एवं पुलिस उपायुक्त जोन 02 श्री कुमार प्रतीक के मार्गदर्शन मे अति पुलिस उपायुक्त जोन 2 श्री अमरेन्द्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त खजराना श्री कुंदन मंडलोई के द्वारा थाना प्रभारी खजराना श्री मनोज सिंह सेंधव के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन कर खजराना क्षेत्र स्थित रोबोट चौराहा से लगे आउटर की कालोनियो, भीड़ भाड़ वाले स्थानों, रहवासी संस्था, मल्टी में चोरी व नकबजनी एवं लूट को रोकने के सबंध में आवश्यक निर्देश देकर आरोपियों को राउण्डअप करने हेतु लगाया गया।

पुलिस थाना खजराना पर को फरियादी प्रकाश माली निवासी ग्राम कलजाना तह. बडनगर जिला उज्जैन (मध्य प्रदेश) ने हाजिर होकर बताया कि में दिनांक 22/11/2025 को साहिल रेसीडेंसी के पास सर्वेश रोड रॉबर्ट के पास खजराना पर बैठा था तभी 2 लड़के बीना नंबर की मोटरसाइकिल से आए ओर मेरे हाथ से vivo V27 मोबाइल झपट्टा मारकर बंगाली चौराहे तरफ भाग गए उक्त घटना में आरोपियों के खिलाफ थाना खजराना में अपराध क्रमांक 960/25 धारा 304 (1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

 

पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान दुकानों एवं चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को देखने तथा मुखबिर सूचना मिली कि उक्त आरोपी कर्बला कुआं खजराना इंदौर के पास मोटरसाइकिल के साथ खड़े है। सुचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुचे, जिस पर आरोपी पुलिस टीम को देखकर वहां से भागने का प्रयास करने लगे और इसी दौरान पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी कर हिरासत में लिया। आरोपीयो को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर  बताया कि वे अपने शौक पूरे करने के लिए झपटमारी की घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तार आरोपी से थाना क्षेत्र एवं अन्य थानों की लुट एवं झपटमारी की वारदातों के बारे में टीम के द्वारा पूछताछ की जा रही है।

 

गिरफ्तार आरोपियो के नाम –

  1. सलमान उर्फ मच्छी उर्फ अमान शेख उम्र 25 साल निवासी  इंदौर ।

 

  1. साहिल उर्फ चिट्टू खान उम्र 22 साल निवासी इंदौर ।

 

जप्तशुदा मश्रुका :–

  1. आरोपियो से लगभग 180000 कीमत के VIVO V27 सहित 10 मोबाइल फोन व एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल जप्त की गई

उक्त कार्रवाई में निरीक्षक मनोज सिंह सेंधव,  उनि. अनिल गौतम उनि संदीप पटेल, उनि घनश्याम मिश्रा, सउनि खेमराज जाटव, प्रआर.जितेंद्र गुर्जर, पंकज सांवरिया, अजीत यादव, नरेश चौहान, आर.शुभम सिंह, जबर सिंह धाकड़ की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content