- आवेदको को उनके रुपये आदि दिलवा कर, किया उनकी समस्याओं का समाधान ।
इंदौर- शहर में सामान्य आपसी व पारिवारिक विवादों के आपसी सामंजस्य से त्वरित व उचित निराकरण हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशन मे पुलिस कमिश्नरेट इंदौर द्वारा सामुदायिक मध्यस्थता केंद्र (Community Mediation Center) की संचालन किया जा रहा है। जिसके तहत छोटे-मोटे विवादों को आपसी सुलह के जरिए समाधान निकालकर, आम नागरिकों को त्वरित न्याय दिलाने के हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं।
इसी अनुक्रम में पुलिस आयुक्त कार्यालय मे आज दिनाक 18.11.25 को आयोजित जनसुनवाई के दौरान आवेदक श्री सतीश कुमार शर्मा निवासी सेक्टर श्री ऋषि पैलेश थाना व्दारकापुरी इंदौर द्वारा अपनी मोटर सायकल एलएनटी फाइनेंस कंपनी से फाइनेंस कराई गई थी, जिसके 30000 रुपये उल्लेखित फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी संतोष जाट को कंपनी में जमा करने दिए थे जो उसके द्वारा उक्त राशि कंपनी में जमा नहीं की गई। उक्त आवेदन पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए अनावेदक को मध्यस्थता केंद्र के माध्यम से सूचित कर बुलाया गया। जिस पर अनावेदक आज दिनांक को उपस्थित हुआ तथा जिसे केंद्र के माध्यम से समझाईश दी गई, तो अनावेदक द्वारा तत्काल आवेदक को 30,000 रुपये नगद प्रदाय कर, प्रकरण का निराकरण कराया गया।
इसी प्रकार अतुल श्रीवास्तव उम्र 44 वर्ष निवासी क्लिफटन पार्क कबीट खेड़ी थाना लसूडिया इंदौर मे पंजीबध्द प्रकरण क्रमांक 585/25 में दिनांक 17.11.25 को मध्यस्थता करते हुए आपसी सुलह के माध्यम से अनावेदक गगन सिंह कलसी से आवेदक को 44 ग्राम सोना एवं 2,00,000 रुपये नगद, कुल लगभग ₹6 लाख रुपए मध्यस्थता केंद्र के माध्यम से प्रदाय करा, प्रकरण का समाधान कराया गया।
सामुदायिक मध्यस्थता केंद्र के माध्यम से इंदौर पुलिस कमिश्नरेट व्दारा सामान्य पारिवारिक विवादों, पड़ोसियों के झगड़ों, छोटे-मोटे संपत्ति विवादों, किराएदार-मालिक के झगड़ों और मामूली सिविल मामलों को बिना कानूनी कार्यवाही के प्रशिक्षित और अनुभवी मध्यस्थों (mediators) की मदद से दोनों पक्षों के बीच बातचीत व आपसी सामंजस्य के माध्यम से हल करने के प्रयास किये जा रहे है।





