- पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार से पुरस्कृत कर, की उनके कार्यो की सराहना।
इंदौर पुलिस कमिश्नरेट में आम नागरिकों के लिए बेहतर पुलिसिंग को ध्यान मे रखते हुए, इसके लिए अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस कमिश्नर इंदौर के निर्देशन मे साप्ताहिक कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिसके तहत ऐसे अधिकारी/ कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जा रहा है, जिन्होंने पुलिसिंग के अपने कर्तव्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया हो।
साप्ताहिक पुरस्कार कार्यक्रम के अंतगर्त आज दिनांक 18.11.25 को पलासिया स्थित कार्यालय में पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने वाले निम्न 18 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरुस्कार से सम्मानित कर बधाई दी और उन्हें आगे भी ऐसे ही बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
साथ ही इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अप./मुख्या.) श्री आर के सिंह सहित उपस्थित अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी पुरुस्कृत पुलिसकर्मियों के कार्य की सराहना कर उनका हौसला बढ़ाया।
पुरुस्कृत पुलिसकर्मी-
* उनि रचना परमार थाना आजाद नगर- ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस थाना आजाद नगर के प्रकरण मे अपहृता को दस्तयाब करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर।
* उनि सुरेंद्र मेहता थाना गांधीनगर- ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस थाना गांधीनगर के गुमशुदगी के प्रकरण में दस्तयाब करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर।
* उनि रुपाली श्रीवास्तव थाना एरोड्रम- ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस थाना एरोड्रम के गुमशुदगी के प्रकरण में दस्तयाब करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर।
* कार्य.प्रआर 1089 ब्रिजेश खिची, कार्य.प्रआर 3327 नरेश चौहान, कार्य.प्रआर 1948 अजित यादव, आर 131 एजल सिंह गुर्जर, आर 3583 प्रदीप सूर्यवंशी थाना खजराना- अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सराहनीय भूमिका पर।
* सउनि जगन्नाथ सिंह, प्रआर 185 सूबेदार सिंह थाना सेंट्रल कोतवाली- वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहन चालकों को चेक करते हुए वाहन चोरी की वारदात का खुलासा करने व मश्रुका जप्त करने में सराहनीय भूमिका पर।
* आर 3713 अनुराग सिंह, आर 3763 कृष्णचंद्र शर्मा, आर 1127 अरुण माथुर थाना व्दारकापुरी, आर 2570 गौरव परमार कार्यालय पुलिस उपायुक्त जोन 4 – 325 ग्राम सोने की ठगी के मामले मे आरोपियो को गिरफ्तार करने में माल मश्रुका जप्त करने मे सराहनीय भूमिका पर।
* प्र आर 786 विनोद शर्मा कार्यालय आसूचना नगरीय इंदौर – थाना हीरानगर के अंधे कत्ल मे फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सराहनीय भूमिका पर।
* उनि अमित कटियार थाना अपराध शाखा – अवैध मादक पदार्थ 25.39 ग्राम एमडी ड्रग्स जप्त करने व आरोपी को गिरफ्तार करने में सराहनीय भूमिका पर।
* कार्य. सउनि मंगलेश्वर बघेल थाना अपराध शाखा – आर्म्स एक्ट के प्रकरण मे 10 हजार रुपये के फरारी ईनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सराहनीय भूमिका पर।
* आर 2307 मुकेश यादव थाना अपराध शाखा – अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर 55.85 ग्राम जप्त करने व आरोपी को गिरफ्तार करने में सराहनीय भूमिका पर।





