इंदौर- शहर में सुगम व सुरक्षित यातायात हेतु पुलिस कमिश्नर इंदौर के दिशा निर्देशन में इन्दौर ट्रैफिक पुलिस द्वारा कल ऑटो एवं ई-रिक्शा चालकों के विरुद्ध विशेष मुहिम चलाई गई। इस दौरान प्रतिबंधित मार्ग का उल्लंघन, वन-वे, ओवरलोडिंग तथा नो पार्किंग जैसे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 26 ई रिक्शा/ऑटो पर सख्त कार्रवाई की गई।
इंदौर ट्रैफिक पुलिस वाहन चालकों से अपील करती है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, निर्धारित पार्किंग स्थल का उपयोग करें एवं वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता दें।





