- इंदौर पुलिस की साइबर पाठशाला में Nobel Public School के स्टूडेंट्स ने जाने, साइबर सुरक्षा के उपाय ।
इंदौर- वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से, पुलिस कमिश्नर इंदौर के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी अनुक्रम में अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम इंदौर श्री राजेश दंडोतिया ने पुलिस टीम के साथ दिनांक 14.11.25 को Nobel Public School इंदौर में पहुंचकर, सायबर अवेयरनेस के तहत कार्यशाला लगाकर वहां उपस्थित करीब 250 स्टूडेंट्स को विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों की जानकारी दी और साइबर अपराध होने पर साइबर हेल्पलाइन-1930, पोर्टल cybercrime.gov.in, इंदौर पुलिस की साइबर हेल्पलाइन 7049124445 आदि पर किस प्रकार शिकायत करें तथा पुलिस इन पर किस प्रकार कार्यवाही करती है आदि के संबंध में, व्यवहारिक तरीके से समझाया।
उन्होंने सभी से कहा कि डिजिटल वर्ल्ड में साइबर अपराधी बच्चों, टीनएजर्स व महिलाओं और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा टार्गेट्स करते हैं। बच्चे तो ऑनलाइन गेम भी बहुत खेल रहे हैं। ये ऑनलाइन गेमिंग ऐप्प व वेबसाइट हमारे बच्चों को इसकी लत लगवाकर, साइबर फ्रॉड को अंजाम दे रहे है। ये अपराधी सोशल मीडिया वाली लाइफ की हर गतिविधियों- फोटो/वीडियो, निजी जानकारियों सब पर नजर रखते है, और थोड़ी सी भी चूक होने पर साइबर अपराध कर उन्हें परेशान कर सकते है । और इनके कारण कई बच्चे/लड़कियां घातक कदम भी उठा रहे हैं।
अतः साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूक और सतर्क रहकर पूरी सावधानी के साथ डिजिटल कार्य, ऑनलाइन गेम व पढ़ाई के साथ ही सोशल मीडिया भी सतर्क होकर चलाएं तथा अपने निजी फोटो/वीडियो साझा करने में सतर्कता बरतें और अपनी निजी जानकारी कभी किसी भी अनजान से शेयर नहीं करें ।
इस दौरान बच्चों के त्योहार बाल दिवस को सभी बच्चों के साथ हर्षोल्लास से मनाते हुए सभी को साइबर अपराधों के प्रति अवेयर करने वाले इंदौर पुलिस के AI आधारित आधुनिकतम सुरक्षा चेटबोट की जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा Safe Clicks-AI Agentic solutions (Chatbot) बनाया गया है, जो साइबर फ्रॉड से बचने के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करता है।
देखने के लिए इसकी वेबसाइट https://safeclicks.in पर जा सकते हैं।
या मोबाइल नंबर 7049108197 पर संपर्क करे।
या नीचे दिए गए QR Code को स्कैन कर जानकारी ले।





