• एक्टिंग के बदले में आवेदिका को 3 लाख रुपए देने का झूठा वादा किया अज्ञात ठग ने।

 

  • दहाड़–2″ फिल्म/वेब सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा की मां का रोल दिलाने के नाम से की ऑनलाइन ठगी।

 

  • ठग द्वारा महिला आवेदिका से केवल व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से किया था संपर्क।

 

  • QR कोड भेजकर आवेदिका से UPI के माध्यम से प्राप्त किए ऑनलाइन रुपए।

 

 

इंदौर- क्राईम ब्रांच के द्वारा लगातार ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायतों में आरोपियों की धरपकड़ कार्यवाही की जा रही है, इसी अनुक्रम में शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमें इंदौर में निवासरत 50 वर्षीय महिला आवेदिका जो कि फिल्म /सीरियल में एक्टिंग करती है को एक अज्ञात ठग द्वारा व्हाट्सएप कॉल कर स्वयं को मुंबई स्थित धर्मा प्रोडक्शन से होना बताकर झांसे में लेकर कहा कि उन्हें आगामी फिल्म/वेब सीरीज “दहाड़–2” में हीरोइन सोनाक्षी सिन्हा की माँ का किरदार ऑफर किया गया है। ठग ने चयन प्रक्रिया फर्जी तरीके से दिखाकर और आवेदिका की एक्टिंग से रिलेटेड वीडियो मांगकर विश्वास जीत लिया और 25 हजार रुपए एडवांस में डिपॉजिट करने को कहा, और आवेदिका को झूठ कहा की 25 हजार एडवांस के बाद आपसे एग्रीमेंट करके 3 लाख रुपए दिए जाएंगे । आवेदिका के द्वारा विश्वास कर फोन पे के माध्यम से 25 हजार रुपए अज्ञात ठग को ट्रांसफर कर दिए।

 

अज्ञात द्वारा आवेदिका से झूठ कहा की इंदौर में धर्मा प्रोडक्शन का कार्य गीता शर्मा मैडम देखते है आप उनसे विजय नगर ऑफिस से संपर्क कर सकते है। ठग द्वारा दुबारा संपर्क करके आवेदिका से कहा कि इंदौर ऑफिस वाली गीता मैडम का बेटे का देहांत हो गया है इसलिए आप डायरेक्ट हमसे ही संपर्क करें हमारा मुंबई में ऑफिस है और आपको रजिस्ट्रेशन एवं कॉस्ट्यूम शुल्क आदि के खर्चे के नाम पर एक QR कोड भेजा और 25 हजार रुपए की मांग की गई आवेदिका के द्वारा भरोसा करके 25 हजार रुपए और फोन पे के माध्यम से ट्रांसफर किए गए इस प्रकार आवेदिका के द्वारा कुल 50 हजार रुपए दिए गए, राशि प्राप्त होते ही अज्ञात ठग ने व्हाट्सएप संपर्क बंद कर दिया।

 

आवेदिका को लगा कि उसके साथ ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है और आवेदिका ने क्राईम ब्रांच ऑफिस आकर 1930 सायबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाई।

 

क्राईम ब्रांच के द्वारा आवेदिका की शिकायत पर संबंधित बैंक खातों को फ्रिज करवाकर आवेदिका की राशि रिफंड करने की प्रोसेस करते हुए शिकायत में अग्रिम जांच की जा रही है।

 

 

इंदौर पुलिस की सायबर एडवाइजरी

 

✓फिल्म/मॉडलिंग/वेब सीरीज में रोल दिलाने के नाम पर आने वाले अज्ञात फोन/मैसेज से सावधान रहें।

 

✓कोई भी भुगतान करने से पहले एजेंसी/कंपनी की सत्यता की पुष्टि करें।

 

✓ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर  शिकायत तुरंत 1930 हेल्पलाइन या 7049124445 सायबर हेल्पलाइन पर दर्ज कराएँ।

 

 

“सुरक्षित इंदौर — जागरूक इंदौर”

keyboard_arrow_up
Skip to content