• मृतक हर्ष गुप्ता तथा आरोपी ऋषभ मिश्रा दोनों दोस्त होकर करते थे स्कीम नंबर 78 स्थित एक प्राइवेट कंपनी मे काम l

 

  • दोनों पक्ष लसुड़िया क्षेत्र के अंतर्गत निवासरत होकर साथ में करते थे प्राइवेट जॉब, साईं कृपा कट पर आकर अचानक हुआ विवाद।

 

  • दोनों दोस्तों के बीच पैसो के लेनदेन तथा मृतक द्वारा आरोपी की गर्लफ्रेंड पर गलत कमेंट को लेकर हुआ तत्कालीन विवाद बना हत्या का कारण l

 

  • आरोपी ऋषभ तथा उसके साथियो के विरुद्ध हत्या की धाराओं मे अपराध पंजीबद्ध कर घटना मे प्रयुक्त लोहे की रॉड तथा स्कूटी इत्यादि विधिवत जप्त किया जाकर सभी आरोपीयो को विधिवत पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया है।

 

इंदौर- पुलिस थाना खजराना क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 10/11/2025 की रात्रि लगभग 19:30 बजे साईं कृपा कट पर अचानक आपस में पेसो के लेनदेन तथा गर्लफ्रेंड पर गलत कमेंट को लेकर लसुड़िया क्षेत्र के निवासी हर्ष पिता मंगल गुप्ता नामक व्यक्ति पर उसके दोस्त ऋषभ मिश्रा तथा उसके साथीयों विजेंद्र, आदित्य तथा रितुल द्वारा लोहे की रॉड से जानलेवा हमला किया था।  हर्ष को साथियो के साथ अस्पताल ले जाते हुए हर्ष की मृत्यु हो जाने से खजराना पुलिस ने त्वरित मर्ग क्रमांक 78/25 धारा 194 BNSS का कायम कर आरोपियों के विरुद्ध थाना खजराना पर अपराध क्रमांक 924/25 धारा 103(1), 3(5) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

उक्त घटना पर वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे तत्काल पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की धरपकड़ हेतु लगाया गया।  सीसीटीवी फुटेज, मुखबिरी सूचना इत्यादि के माध्यम से खजराना पुलिस द्वारा सभी आरोपियों की शिनाख्त कर, सभी आरोपियों को विधिवत  अभिरक्षा मे लिया गया है तथा घटना मे प्रयुक्त अलाजराब विधिवत जप्त किया जा रहा है.

 

मृतक का नाम- हर्ष गुप्ता पिता मंगल गुप्ता  निवासी ब्रिलियंट कन्वेंशन केंद्र के पास,  बॉयज हॉस्टल, स्कीम नम्बर 78 लसुड़िया इंदौर।

स्थायी पता-  गली नंबर 07 टाटानगर जिला रतलाम (म.प्र.)। मृतक हर्ष प्राइवेट जॉब करता था

 

* आरोपियों का विवरण–

  1. ऋषभ मिश्रा निवासी सांई धाम कॉलोनी नानक नगर रांझी जबलपुर वर्तमान पता – कंचन विहार स्कीम 114 लसूडिया इंदौर।

( आरोपी बीकॉम तक पढ़ा लिखा है एवं नौकरी की तलाश का कार्य करता है।)

 

  1. विजेंद्र सिंह   निवासी नरीमन प्वाइंट ए ब्लॉक पेंटहाउस लसुड़िया इंदौर।

स्थायी पता- ग्राम खोडिया खेड़ी ब्लॉक जीरापुर तहसील जीरापुर जिला राजगढ ।

( आरोपी ग्रेजुएट तक पढ़ा लिखा है एवं केयरटेकर का कार्य करता हे।)

 

  1. आदित्य जाट  निवासी तुलसी नगर लसुड़िया इंदौर।

स्थायी पता-  विवेकानंद नगर एलआईजी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी होशंगाबाद।

(आरोपी बीकॉम तक पढ़ा लिखा हे एवं जॉब की तलाश का कार्य करता हे।)

 

  1. रितुल मिश्रा  निवासी कंचन विहार देवास नाका लसुड़िया इंदौर।

( आरोपी बीकॉम तक पढ़ा लिखा है एवं प्राइवेट जॉब का कार्य करता हे।)

 

पूछताछ पर सभी आरोपियों द्वारा मुख्य आरोपी ऋषभ तथा मृतक हर्ष के बीच पेसो का लेनदेन एवं गर्लफ्रेंड को लेकर गलत कमेंट को लेकर तत्कालीन अचानक विवाद होना और उक्त घटनाक्रम होना बताया तथा अपराध करना स्वीकार किया ।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खजराना निरीक्षक मनोज सिंह सेंधव, उनि. अनिल गौतम, घनश्याम मिश्रा सउनि प्र.आर. अजित यादव, नरेश चौहान, ब्रजेश खींची,अनिल ओझा आर. एदल गुर्जर एवं अंकुश की सराहनीय भूमिका रही।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content