• पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार से पुरस्कृत कर, की उनके कार्यो की सराहना।

 

इंदौर पुलिस कमिश्नरेट में आम नागरिकों के लिए बेहतर पुलिसिंग को ध्यान मे रखते हुए, इसके लिए अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस कमिश्नर इंदौर के निर्देशन मे साप्ताहिक कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिसके तहत ऐसे अधिकारी/ कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जा रहा है, जिन्होंने पुलिसिंग के अपने कर्तव्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया हो।

 

साप्ताहिक पुरस्कार कार्यक्रम के अंतगर्त आज दिनांक 11.11.25 को पलासिया स्थित कार्यालय में पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने वाले निम्न 15 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरुस्कार से सम्मानित कर बधाई दी और उन्हें आगे भी ऐसे ही बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।

 

साथ ही इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अप./मुख्या.) श्री आर के सिंह सहित उपस्थित अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी पुरुस्कृत पुलिसकर्मियों के कार्य की सराहना कर उनका हौसला बढ़ाया।

 

पुरुस्कृत पुलिसकर्मी-

 

* सउनि रमेश किराडे, कार्य.प्रआर 2726 बलराम चौहान थाना राऊ- ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस थाना राऊ के गुमशुदगी मे अपहृता को 24 घंटे के अंदर दस्तयाब करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर।

 

* आर. 197 अमर जाटव थाना एरोड्रम- ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस थाना एरोड्रम के गुमशुदगी के प्रकरण में दस्तयाब करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर।

 

* प्र.आर 3227 देवीसिंह मीणा, आर 474 जैवेंद्र सिंह गुर्जर  थाना परदेशीपुरा- थाना परदेशीपुरा के प्रकरण मे चोरी का खुलासा कर माल मश्रुका जप्त करने में।

 

  • उनि शिवराज सिंह ठाकुर थाना हीरानगर, उनि शुभम पांडे थाना बाणगंगा – थाना हीरानगर क्षेत्रांतर्गत केटीएम शोरूम के पास चाकूबाजी की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल घटना स्थल पर पहुँचकर घायल को अस्पताल पहुंचा कर, आरोपी को गिरफ्तार करने मे सराहनीय कार्य करने पर।

 

* आर 2365 गौरव थाना सराफा- थाना सराफा क्षेत्रांतर्गत हुई सोने के आभुषण की चोरी का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार करने व मश्रुका जप्त करने में सराहनीय योगदान पर।

 

* आर 3883 धर्मेंद्र सोनगरा थाना छत्रीपुरा- मादक पदार्थ की तस्करी करने वालो को पकडने मे सराहनीय कार्यवाही करने पर।

 

* उनि नरेंद्र सिंह कुशवाह  थाना यातायात – हेलमेट जागरुकता कार्यक्रम व हेलमेट की चालानी कार्यवाही करने मे सराहनीय कार्य पर।

 

* म.आर 4371 नीलम परमार  थाना यातायात – बेहतर यातायात प्रबंधन कर सराहनीय कर्तव्य निर्वहन पर।

 

* म.आर 4415 नेहा नागदा  थाना यातायात – बेहतर यातायात प्रबंधन कर सराहनीय कर्तव्य निर्वहन पर।

 

* आर 4781 चैनसिंह थाना यातायात – बेहतर यातायात प्रबंधन कर सराहनीय कर्तव्य निर्वहन पर।

 

* कार्य. प्र.आर 55 राकेश कायत, आर 4134 गोविंद यादव थाना अपराध शाखा – अवैध मादक पदार्थ MD ड्रग्स का कुल वजन 52.34 ग्राम बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सराहनीय कर्तव्य निर्वहन।

keyboard_arrow_up
Skip to content