✓ आरोपी ऑनलाइन माध्यम से ऑर्डर लेकर करता था माल सप्लाई ।
✓आरोपी ने पूछताछ में अच्छा कमीशन मिलने के लालच में मादक पदार्थ सप्लाई करने का कार्य करना स्वीकारा ।
✓ आरोपी परवेज टीन चादर की दुकान की आड़ में कर रहा था अवैध मादक पदार्थ सप्लाई का काम।
इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं उनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।
इसी अनुक्रम में क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा पूर्व प्रकरण में एक और आरोपी को चिन्हित कर गिरफ्तार किया है। आरोपी जिला धार का रहने वाला है एवं ऑनलाइन ऑर्डर लेकर इंदौर शहर के मादक पदार्थ विक्रेताओं को माल उपलब्ध करवाता था। “क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा आरोपी को साइबर टीम की तकनीकी सहायता एवं मुखबिरी के आधार पर चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया है।” “प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार आरोपी 1.शहीम खान, निवासी बेटमा, इंदौर तथा 2. मोहम्मद शारिक निवासी बेटमा,इंदौर को गिरफ्तार किया गया था जिनसे 22 ग्राम अवैध मादक पदार्थ MD ड्रग्स बरामद किया गया था।
आरोपी मोहम्मद शारिक एवं शहीम खान जो पूर्व में गिरफ्तार हुए थे, वो परवेज निवासी बाल छाबड़ा जिला धार के माध्यम से जावरा से एमडी ड्रग खरीद कर इंदौर में बेचते थे। जिसके आधार पर “परवेज को NDPS एक्ट की धारा 29 में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस रिमांड लेकर उससे पूछताछ की जाएगी, जिसमें उसके नेटवर्क के अन्य आरोपियों के संबंध में जानकारी मिलने की संभावना है।” प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिमवैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
आरोपी का नाम –
परवेज खान नि. बाल छाबड़ा धार





