- अपराध मुक्त समाज हेतु जनता व पुलिस की कड़ी को और मजबूत बनाने की बात पर दिया जोर
- शिकायत पेटी के माध्यम से नागरिकों से ली गई क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों की गोपनीय जानकारी
इंदौर – शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही तथा आमजन से बेहतर समन्वय कर, बेहतर सामुदायिक पुलिसिंग के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा क्षेत्रों में जनजागरूकता चलाकर आमजन व पुलिस के गठजोड़ को और मजबूत व प्रभावी करने के लिए कार्यवाही हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देशो के अनुक्रम में दिनांक 03.11.25 को नगरीय इंदौर ज़ोन-02 के थाना एमआईजी क्षेत्र के स्वर्णबाग कॉलोनी में एक महत्वपूर्ण ‘मोहल्ला बैठक’ का आयोजन किया गया।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्थ) श्री अमित सिंह सिंह की विशेष उपस्थिति में, पुलिस उपायुक्त ज़ोन -2 श्री कुमार प्रतीक, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ज़ोन-2 श्री अमरेंद्र सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त परदेशीपुरा श्रीमती हिमानी मिश्रा, थाना प्रभारी एमआईजी श्री सी बी सिंह एवं थाना स्टाफ सहित लगभग 250 नागरिक (पुरुष, महिला और बच्चे) शामिल हुए।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह ने उपस्थित जन समुदाय से कहा कि यह कार्यक्रम नागरिकों को पुलिस से सीधे जोड़कर उनकी सुरक्षा और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किये जा रहे है, आप निर्भीक होकर क्षेत्र की पुलिस से संबंधित समस्याओं व आपराधिक गतिविधियों के संबंध में गोपनीय रूप से अपनी अपनी बात शिकायत पेटी या क्राइम वॉच हेल्पलाइन नंबर 7049108283 पर बता सकते है।
पुलिस द्वारा ऐसी गोपनीय सूचनाएं देने के लिए एक शिकायत पेटी रखी और सभी को शिकायत प्रपत्र भी प्रदाय किए गए। उपस्थित जनसमुदाय ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा क्षेत्र के बारे में पुलिस से संबंधित एवं अपराधिक गतिविधियों में लिप्त किसी भी प्रकार की जानकारी उक्त शिकायत प्रपत्र में दर्ज कर उसे बंद शिकायत पेटी में तत्समय ही डाली। जिसको पुलिस उपायुक्त द्वारा खोला जावेगा।
प्राप्त जानकारी के आधार पर अग्रिम विधि सम्मत तथा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की जावेगी।
उपस्थित जन समुदाय ने वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा क्षेत्र को अपराध मुक्त करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की उन्मुक्त कंठ से प्रशंसा की तथा इसी प्रकार की कार्यवाही को जारी रखने हेतु अनुरोध किया तथा पुलिस का हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया।






