- पुलिस कमिश्नर इंदौर द्वारा वृक्षारोपण कर, दिया सभी को पेड़ो की तरह एकजुट रहने का संदेश।
 
इंदौर – भारत की एकता और अखंडता के सूत्रधार लौह पुरुष श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150 जयंती के उपलक्ष्य में 31 अक्टूबर 2025 को मनाये जाने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर, शासन व पुलिस मुख्यालय द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है।
जिसके परिपेक्ष्य में आमजन में एकता व देशभक्ति की भावना बढ़ाने और उन्हें हमारे राष्ट्र गौरव “लौह पुरुष श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता व उनके प्रेरक व्यक्तिव से परिचय करवाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा रन फ़ॉर यूनिटी, राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ कार्यक्रम आदि विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में आज दिनांक 31.10.25 को डीआरपी लाइन इंदौर में एकता वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
उक्त कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह की विशेष उपस्थिति में अति पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्यालय) नगरीय इंदौर श्री आर.के. सिंह, सभी पुलिस उपायुक्तगण, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्तगण सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर श्री संतोष कुमार सिंह ने एक एकता वृक्ष लगाते हुए कहा कि, पेड़ भी हमे एकता और अखंडता का संदेश देते है, जिस प्रकार विभिन्न शाखाओं व पत्तियों, जड़ो आदि से मिलकर एक हरा भरा व मजबूत पेड़ बनता है, उसी प्रकार हम भी संगठित रहकर एक श्रेष्ठ व मजबूत राष्ट्र का निर्माण करते है। अतः इस एकता वृक्ष की तरह ही एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को आगे बढ़ाए ।
साथ ही पर्यावरण संरक्षण की नैतिक जिम्मेदारी को निभाते हुए, इसके लिए हरसंभव प्रयास करने का दिया संदेश।
 
 





