● “ट्रैफिक प्रहरी” अभियान से जुड़कर जिम्मेदार नागरिक के रूप में दिया, प्रेरणादायक उदाहरण
इंदौर। शहर में यातायात व्यवस्था को सुरक्षित एवं और बेहतर बनाने हेतु इंदौर ट्रैफिक पुलिस द्वारा प्रारंभ किए गए “ट्रैफिक प्रहरी अभियान” के अंतर्गत शहर के जिम्मेदार नागरिक बड़ी उत्सुकता के साथ इस पहल से जुड़ रहे हैं और सड़क सुरक्षा जागरूकता में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
इसी क्रम में आज श्री करण कपूर एवं उनके साथियों ने ट्रैफिक प्रहरी के रूप में यातायात व्यवस्था में सहयोग प्रदान किया। विशेष बात यह रही कि करण कपूर के घर आज बिटिया का जन्म हुआ है। उन्होंने कहा कि “आज मेरी जिंदगी का सबसे खुशी का दिन है, और मैं इस दिन को यादगार बनाना चाहता था, इसलिए ट्रैफिक प्रहरी अभियान से जुड़कर समाज के प्रति अपना कर्तव्य निभाने आया हूं।” करण कपूर की इस सेवा भावना और जिम्मेदार नागरिकता के इस अद्भुत उदाहरण की इंदौर ट्रैफिक पुलिस द्वारा सराहना की गई तथा उन्हें बिटिया के जन्म पर हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं।
इंदौर ट्रैफिक पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि वे भी “ट्रैफिक प्रहरी अभियान” से जुड़कर सड़क सुरक्षा जागरूकता के इस अभियान को सार्थक बनाने ने अपना सहयोग प्रदान करें।





