- मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने वाले 85 वाहन चालकों के विरूध्द की गई चालानी कार्यवाही।
- जोन 2 क्षेत्रांतर्गत स्थित पटाखा मार्केटों का निरीक्षण कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, व्यापारियों को दिये उचित दिशा निर्देश।
- पुलिस थाना परदेशीपुरा व एमआईजी पुलिस द्वारा चलाया संयुक्त चेकिंग एवं सर्चिंग अभियान, विजय नगर मे चला ऑपरेशन क्लिन।
- खजराना पुलिस द्वारा ड्रोन से रखी गई संदिग्ध व्यक्तियों पर पेनी नजर, तिलक नगर स्थित पटाखा मार्केट को किया गया नो व्हीकल जोन ।
- कनाड़िया पुलिस द्वारा सर्चिंग एवं चेकिंग के जरिए दिया शांति और कानून बनाए रखने का संदेश ।
इंदौर शहर मे आगामी त्यौहारों के मद्देनजर कानून व शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु, आसामाजिक गतिविधियों मे लिप्त संदिग्धों पर नजर एवं पटाखा दुकानों मे सुरक्षा व्यवस्थाओं के इंतजामों को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था श्री अमित सिंह द्वारा निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देशों के पालन में पुलिस उपायुक्त जोन 02 श्री कुमार प्रतीक व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 02 श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा जोन 2 के सभी थाना प्रभारियों को आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्वक रूप से संपन्न करवाए जाने हेतु एवं अपराधों की रोकथाम एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु समुचित दिशा निर्देश देकर कार्यवाही के लिए लगाया गया।
जिसके पालन मे जोन 2 क्षेत्रांतर्गत की पुलिस टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुए-
- शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए कुल 20 चालान बनाये गये है।
- तीन सवारी बैठाकर मोटरसायकल चलाने वाले चालकों के विरुद्ध कुल 27 चालान बनाये गये।
- मॉडिफाई सायलेंसर, बिना नंबर, बगैर हेलमेट चालकों के विरुद्ध कुल चालान 38 बनाये गये हैं।
इस प्रकार जोन 2 क्षेत्रांतर्गत कार्यवाही करते हुए गलत तरीके से वाहन चलाने वाले चालकों के विरूध्द कार्यवाही करते हुए कुल 85 चालान बनाए गए है।
- इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 2 श्री अमरेंद्र सिंह द्वारा पुलिस टीम के साथ देवास नाका स्थित पटाखा मार्केट की पटाखा दुकानों का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण उपरांत सुरक्षा मानक उपकरण फायर एक्सट्यूंशन, रेती, पानी के ड्रम एवं पानी का टैंकर पर्याप्त मात्रा में पाए गए एवं निरीक्षण के दौरान सभी पटाखा व्यापारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
- सहायक पुलिस आयुक्त परदेशीपुरा श्रीमती हिमांनी मिश्रा द्वारा थाना एमआईजी तथा थाना परदेशीपुरा क्षेत्रातंर्गत भ्रमण कर, बाजार मे रोड व्यवस्था ट्राफिक व्यवस्था महिलाओ की सुरक्षा के मद्देनज़र असामाजिक तत्वों को चेक किया व्यापारियों को समझाईश दी गई कि वह दुकान के बाहर अनावश्यक सामान न रखे एवं वाहन सही तरीके से पार्किंग व सही स्थल पर पार्क करवाए ताकि बाजार मे ट्राफिक बाधित न हो।
- पुलिस थाना विजय नगर टीम द्वारा क्षेत्रातंर्गत हॉटस्पॉट और होटल मैरियट होटल व रेडिसन पर ऑपरेशन CLEAN चलाया गया उक्त अभियान मे असामाजिक तत्वों के संभावित हॉटस्पॉट, शराब दुकानों के आसपास, गार्डन व सुनसान इलाकों में चलाया गया और वहां संदिग्धों व असामाजिक तत्वों की चैकिंग की गई एवं चालानी कार्यवाही की गई
- थाना खजराना पुलिस टीम द्वारा खजराना में टास्क्स के पास रेडिसन चौराहा एवं आस पास के क्षेत्र मे ड्रोन से रखी पेनी नजर एवं आसपास की गलियों एवं मोहल्लों मे खड़े संदिग्धों से पूछताछ की गई व गुमटियों, शराब की दुकानों के पास खड़े व्यक्तियों की तलाशी ली गई एवं सभी संदिग्धों व असामाजिक तत्वों की चैकिंग की गई।
- थाना तिलक नगर पुलिस टीम द्वारा तिलक नगर क्षेत्र के अंतर्गत सर्विस रोड एवं स्कीम नंबर 140 पर स्थित पटका मार्केट को नो व्हीकल जोन कराया जाकर अग्नि समन सुरक्षा साधनों की चेकिंग की गई एवं दुकानदारों/विक्रेताओ को शासन के दिशा निर्देश का कड़ाई से पालन हेतु पाबंद कराया गया ।
- कनाड़िया थाना पुलिस द्वारा बाजार मे दुकानदारों से अपनी दुकान के बाहर सुरक्षा निगरानी हेतु केमरे लगवाने अपील की एवं कनाडिया क्षेत्र अंतर्गत छोटा राजवाड़ा और संचार नगर चौराहे की बाजार इंतजाम व्यवस्था एवं ट्रैफिक व्यवस्था भी सुचारू की गयी। इन्दौर पुलिस द्वारा शहर मे लगातार आपराधिक गतिविधियों पर नजर रख कर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने कि कोशिश जारी है अभियान संपूर्ण शहर में आगामी आदेश तक जारी रहेगा।
उक्त अभियान मे अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 02 श्री अमरेन्द्र सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त परदेशीपुरा श्रीमती हिमांनी मिश्रा, सहायक पुलिस आयुक्त खजराना श्री कुंदन मंडलोई, थाना प्रभारी एमआईजी श्री सीबी सिंह, थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री आर.डी. कानवा, थाना प्रभारी कनाड़िया डॉ सहर्ष यादव, थाना प्रभारी खजराना श्री मनोज सेंधव एवं थाना प्रभारी लसुडिया श्री तारेश सोनी, टू आई सी लसूडिया श्रीमती नीतू सिंह, थाना प्रभारी तिलक नगर मनीष लोधा थाना प्रभारी विजय नगर चंद्रकांत पटेल एवं थाना बल उपस्थित रहा।






