★ पटाखा दुकानों का निरीक्षण कर लिया वहां की व्यवस्था का जायजा और सुरक्षा मानक हेतु दिए आवश्यक दिशा – निर्देश
इंदौर- दीपावली पर्व के मद्देनज़र जनसुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार जोन-01 अंतर्गत पटाखा बाजार संचालकों की एक महत्वपूर्ण बैठक थाना राजेंद्र नगर सभागृह में आयोजित की गई। इस बैठक में थाना राजेंद्र नगर एवं थाना राऊ क्षेत्र में संचालित होने वाले अस्थाई पटाखा बाजारों के विषय में विस्तृत चर्चा की गई।
डीसीपी जोन-01 श्री कृष्णा लालचंदानी की विशेष उपस्थिति में आयोजित उक्त बैठक में एडीसीपी जोन-01, एसीपी गांधी नगर, अनुभागीय अधिकारी (SDM) राऊ, थाना प्रभारी राजेंद्र नगर, थाना प्रभारी राऊ सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
डीसीपी ज़ोन-01 द्वारा पटाखा एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सभी लाइसेंसधारी संचालकों को विस्फोटक अधिनियम के तहत जारी चेकलिस्ट का शत-प्रतिशत पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही फायर सेफ्टी, भीड़ नियंत्रण एवं यातायात प्रबंधन संबंधी विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए।
सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु निरीक्षण
बैठक उपरांत डीसीपी जोन-01 द्वारा पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रीजनल पार्क पटाखा बाजार, मां बिहार पटाखा बाजार एवं आईपीएस कॉलेज के सामने स्थित पटाखा बाजार स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान सभी पटाखा विक्रेताओं को निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिए गए—
✅ दुकानों के बीच कम से कम 3 मीटर की दूरी अनिवार्य रहे।
✅ प्रत्येक दुकान में फायर एक्सटिंग्विशर, रेत एवं पानी की बाल्टियों की पर्याप्त व्यवस्था हो।
✅ दुकानों के आसपास या भीतर आतिशबाजी / परीक्षण करना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
✅ बाजार स्थल पर अग्निशमन यंत्र, पानी के टैंकर, सीसीटीवी कैमरे एवं निजी सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था अनिवार्य की जाए।
✅ पटाखों को खोलकर डिस्प्ले पर न रखें, पैकिंग सीलबंद ही रहे।
✅ केवल लाइसेंसधारी विक्रेताओं को ही बिक्री की अनुमति होगी।
✅ बाजार के आसपास वाहन पार्किंग व्यवस्थित रखें, जिससे आपातकालीन सेवाओं को बाधा न हो।
पुलिस की अपील-
“दीपावली उत्सव आनंद का पर्व है, इसे सुरक्षित रूप से मनाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। सभी संचालकों एवं नागरिकों से अपेक्षा है कि सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए पुलिस-प्रशासन को पूर्ण सहयोग देंगें, ताकि त्योहार उल्लास और शांति के साथ मनाया जा सके।”