आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ अफिम मात्रा 463 ग्राम तथा एक कार सहित कुल कीमती 13 लाख रुपये का मश्रुका जप्त ।

 

इंदौर- शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु अवैध नशे एवं मादक पदार्थ की तस्करी करने वालो व इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिए गए हैं।  उक्त निर्देशों के अनुक्रम में  कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना द्वारकापुरी की टीम ने अवैध नशे की तस्करी करने वाले आरोपीगण से 463 ग्राम अफीम व एक कार को जप्त करने में सफलता प्राप्त की है ।

 क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री आनंद कलादगी एवं अति. पुलिस उपायुक्त जोन-04 दिशेष अग्रवाल व सहायक पुलिस आयुक्त अन्नपूर्णा शिवेन्दु जोशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारकापुरी द्वारा विस्तृत कार्ययोजना के तहत दिनांक 11.10.2025 को रात्रि में वाहन चोकिंग के दौरान फुटी कोठी चौराहे के पास वाहन क्रमांक MP09AP7020 को रोककर चेक करने पर वाहन के चालक आलोक शर्मा निवासी विदुर नगर इन्दौर एवं साथी कमल पटेल निवासी सेटेलाईट कालोनी बिजलपुर जिला इन्दौर को पकड़ा। जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास अवैध मादक पदार्थ अफिम मात्रा 463 ग्राम कीमती करीब 4 लाख रूपये जिसे पुलिस द्वारा मौके पर विधिवित कार्यवाही कर जप्त किया गया व घटना में प्रयुक्त कार भी जप्त की।  आरोपियों को अपराध धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया। आरोपियो का पुलिस रिमाण्ड लिया जा रहा है जिनसे विवेचना में जप्त अफीम के स्त्रोत कि जानकारी प्राप्त की जावेगी।

 

            उक्त कार्यवाही में थाना द्वारकापुरी टीम निरी. गनीष मिश्र, उनि मुकेश झारिया, आर. अरुण माथुर, आर. कृष्णचंद शर्मा, की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

keyboard_arrow_up
Skip to content